हसदेव अरण्य को लेकर सीएम भूपेश का बड़ा बयान, कहा- अगर बाबा नहीं चाहते हैं तो पेड़ क्या, एक डंगाल भी नहीं कटेगी

रायपुर. हसदेव अरण्य मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब तक का सबसे बड़ा बयान दिया है. सीएम भूपेश ने हसदेव अरण्य को लेकर कहा कि, बाबा साहेब क्षेत्र के विधायक हैं, अगर वो नहीं चाहते हैं तो पेड़ क्या, एक डंगाल भी नहीं कटेगी. साथ ही यह भी कहा कि, गोली चलने की नौबत ही नहीं आएगी. जो गोली चलाएगा पहले उन पर गोली चल जाएगी।

बता दें कि, बीते दिन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हसदेव अरण्य मामले को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, हसदेव जंगल उजाड़ने अगर गोली चलेगी तो पहली गोली मैं खाऊंगा. वहीं पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने हसदेव बचाने आंदोलनरत ग्रामीणों को यह भरोसा देते हुए कहा कि वे इस आंदोलन में उनके साथ खड़े हैं. सोमवार को सिंहदेव ने क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित ग्रामीणों ने चर्चा की थी।

मंत्री सिंहदेव ने कहा था कि, हसदेव क्षेत्र में खदान खुली तो यहां लगभग 8 लाख पेड़ कट जाएंगे. सोचना होगा कि पहले से जो खदान संचालित है, वह खदान के नियम व शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है, तो आगे जो ब्लॉक आवंटन हुए हैं, वहां के एक एकड़ पेड़ के बदले दो एकड़ पेड़ लगाने का जो नियम है, उसका पालन कहां हो रहा है.

सीएम भूपेश ने मे फेयर पहुंचकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीएस के बयान को लेकर कहा, बाबा साहेब क्षेत्र के विधायक हैं, अगर वो नहीं चाहते तो पेड़ तो क्या, एक डंगाल भी नहीं कटेगी. गोली चलने की नौबत ही नहीं आएगी. जो गोली चलाएगा पहले उन पर गोली चल जाएगी।

आगे सीएम भूपेश ने कहा, खदान आबंटन का काम केंद्र सरकार करती है. भाजपा को केंद्र सरकार के समक्ष विरोध जताना चाहिए. भाजपा की ओर से सवाल उठाना भी गलत है. ये भाजपा का दोहरा चरित्र है. विरोध दिल्ली में होना चाहिए।

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *