*जीवन जीने की कला पर एक दिवसीय कार्यशाला*
रायपुर। महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के तत्वाधान में आज एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं को जीवन जीने की कला के नुस्खे बताए गए। साथ ही विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता का विकास किस प्रकार से किया जाए यह जानकारी विशेषज्ञ ने दी । अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं वक्ता आरके चोपड़ा ने कॉलेज के स्टूडेंट्स से बात-चीत करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में ऐसे अनेक दुखद अवसर आते हैं जिससे बाहर निकल पाना संभव नहीं हो पाता यहां तक कि व्यक्ति अवसाद के भंवर में फसकर रह जाता है साथ ही अपने जीवन जीने का ढंग बदल लेता है इसमें नशे की प्रवृत्ति की तरफ या अन्य गलत रास्तों को अपनाने की बात कही है। साथ ही इन तमाम छोटी-छोटी बातों के अलावा सेल्फ लोडिंग ,इमोशनल लीडिंग व सेल्फ एटिट्यूट सम्बधी जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत मे सवाल जवाब का सत्र भी रखा गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर महापौर प्रमोद दुबे, अजय तिवारी, प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी, खादी एवं ग्राम उद्योग के स्टेट डायरेक्टर एसएस त्रिभूवन सहित बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल थे।