सिक्ख धर्म के 5 वे गुरु, गुरु अर्जनदेव जो कि सिक्ख इतिहास में गुरुओं की शहादत में प्रथम माने जाते है ऐसे शहीद शिरोमणि गुरु अर्जनदेव के शहीदी दिवस पर छ्त्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल और आल इंडिया रामगढ़िया बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से शहर के प्रमुख स्थल जयस्तम्भ चौक पर मीठे शरबत की छबील लगाई गई
गुरु अर्जनदेव जिसे मुगल बादशाह जाहँगीर द्वारा अमानवीय यातनाएं देकर शहीद किया गया था गर्म तवे पर जिसके नीचे तेज अग्नि जल रही थी उसके ऊपर गुरुजी को बैठाया गया फिर उनके ऊपर गर्म गर्म रेत डालकर शहीद किया गया तेरा किया मीठा लागे का सिमरन कर समूची मानवता को प्रेम प्यार का संदेश दिया सिक्ख धर्म मे यह दिन महान शहीदी के रूप में मनाया जाता है जगह जगह मीठे शरबत की छबील लगाई जाती है जय स्तम्भ चौक में लगी छबील में सुबह 11 बजे से राहगीरों को तपती धुप उमस में प्यास बुझाने शीतल जल मीठे शरबत का वितरण कर कठिन से कठिन समय मे भी प्रेम प्यार की मिठास से जीवन जीने का संदेश दिया साथ ही मेरा रायपुर सुंदर रायपुर और प्लास्टिक मुक्त रायपुर का संदेश देते हुए पेपर बोर्ड से बने ग्लास में शरबत का वितरण किया गया स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए सड़क पर एक भी पेपर ग्लास नही रहने दिया शहीदी दिवस पर छबील शरबत वितरण में छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा आल इंडिया रामगढ़िया बोर्ड के अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह अज्जी युवा विंग के अध्यक्ष गगनदीप सिंह सहित सतपाल सिंह अमरीक सिंह गुरप्रीत सिंह दलमित सिंह रसमित सिंह खुराना मनजीत सिंह सैनी बंटी गुरदत्ता अमरजीत सिंह संधू सुरजीत सिंह छाबड़ा दलजीत सिंह लवली अरोरा सहित सिक्ख समाज के वरिष्ठ उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानन्द उपासने पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी योगेश अग्रवाल सहित नगर के वरिष्ठजन इस दौरान सेवा कार्य मे उपस्थित थे।