राष्ट्रिय सिन्धी मंच रजिस्टर्ड टीम ने पदाधिकारी मीटिंग रायपुर मैन ब्रांच छत्तीसगढ़ में संस्थापक अध्यक्ष डॉ सपना कुकरेजा के नेतृत्व में अन्य राज्यों से आई टीम के साथ दो दिवसीय मीटिंग, मंथन व्यक्तिगत रुबरू हो कर, राजनैतिक,समाजिक,सम्मानीय, से मिलकर प्रेस,कॉन्फ्रेंस,और पद नियुक्त किए पदाधिकारी सभी की सर्व सम्मति से की ओर उन्हे छत्तीसगढ़ आगमन पर शाल, पूजा, पुष्पगुच्छ ,छतीसगढ़ कला की निशानी, झूलेलाल साई की टोपी, माला,बैच लगाकर इष्टदेव के प्रति समर्पित और वचनबद्ध कर उन्हें सम्मानित किया है, और पूरी टीम को अपने सहयोगी आश्विन भाई और हर्षित भाई से मिलाकर छातीसगढ़ की शान नारी शक्ति का अभिमान महामहिम राज्यपाल सुश्री अनसुइया उईके मेम ममता की मूरत शिवभक्त से की मुलाकात और समाज के अहम मुद्दे की बात रखकर, सिन्धी समाज की मिठाइयों और RSM का प्रतीक चिह्न सौफकर,
उनसे राष्ट्रीय सिन्धी मंच की टीम ने ममता ओर प्यार भरी मुलाकात की और टीम को सम्मनित किया गया,राजभवन का दीदार कराके स्वर्णिम यादगार पल दिया पूरी टीम को छत्तीसगढ़ की शान महामहिम मैडम ने फिर अध्यक्षा सपना कुकरेजा ने टीम को छत्तीसगढ़ का तीर्थस्थल शदानी दरबार का दर्शनकर गुरु ओर सिन्धी समाज के सम्मानीय आदरणीय युधिष्टरलाल सांई ममता ओर सब्र, सहनशीलता की मूर्त गुरुमाता मां दीपिका शदानी का आशीर्वाद लेकर, राष्ट्रिय सिन्धी मंच के कार्य और पदों के लिऐ वार्ता कर प्रथम दिवस (28मई)
को गरिमामय बनाये