छत्तीसगढ़ महाबंद एसटी एससी ओबीसी अल्पसंख्याक द्वारा ।

*छत्तीसगढ़ महाबंद एसटी एससी ओबीसी अल्पसंख्याक द्वारा*
छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग एस टी एससी अल्पसंख्याक महासंघ के द्वारा आयोजित 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ बंद के जानकारी प्रदेश के संयोजक क्रांति साहू ने बताया कि आज यह लड़ाई है सामाजिक नए आंदोलन के सभी को समरसता के लिए छत्तीसगढ़ को बंद कर जागरूकता करने के लिए जिसमें सभी समाज को प्रतिनिधित्व मिले चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो राजनीति के क्षेत्र में हो व्यापार के क्षेत्र में हो और इसमें सभी समाज प्रमुखों ने रायपुर को बंद करवाने के साथ-साथ संपूर्ण छत्तीसगढ़ को बंद कराने का समर्थन दिया है जिसमें बिलासपुर के लिए निम्न रूट निर्धारित किया हैके लिए रायपुर शहर जब को पांच भागों में विभक्त किया गया और इन पांच भागों में सभी जगह सभी समाज कर्मचारी संगठन के लोग सुबह 4:00 बजे से तैनात रहेंगे तथा इस दौरान रायपुर शहर के बाहर से आने वाले सभी गाड़ियों को व्यवसायिक कार्य के लिए आवाजाही करने वाले लोगों को की अपील की जाएगी और उन्हें यह बताया जाएगा कि यह बंद क्यों आवश्यक है आज आपके भविष्य और वर्तमान परिस्थिति में जो पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण दिया गया था जिस पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाई जाए लगाए जाने के कारण यह स्थिति नौबत यह स्थिति बनी है कि सभी समाज के लोग लामबंद होकर के इसका पुरजोर जागरूकता अभियान चलाएंगेऔर आरक्षण के समर्थन में लोग आए आगे हैं रायपुर शहर के पांच क्षेत्र में बांटा गया है उसमें पहला क्षेत्र जो है तेलीबांधा का होगा जो महासमुंद की ओर से आती है वहां पर कम से कम जो है तैनात रहेंगे क्षेत्र जो है पचपेड़ी नाका है जहां पर 300 से 500 की ओर से रायपुर शहर की ओर होता है जो है संतोषी नगर का है जो पुराना धमतरी रोड होते हुए आता है दुर्ग भिलाई से आने वाला क्षेत्र और क्षेत्र है बिलासपुर से जो आता है वह फाफाडीह चौक इस तरह से जो है पांच भागों में विभक्त कर के जो है की तैनाती की गई है और समझाइश दिया गया है कि वह जो है इस आयोजन को इस बंद के आयोजन को सफल करने के लिए मेहनत करेंगे और जो है अपने अपने अपने संपूर्ण योगदान के साथ में इस बंद को सफल किया जा रहा है और किसी भी तरह जो है वैसा ही प्रतिष्ठान को खुलने से खुलने नहीं दिया जाएगा आज छत्तीसगढ़ से भी लगातार अपील की गई है कि जो है इसको भारी मात्रा में समर्थन 30 संगठनों से अपील की गई है जिसमें सभी संगठन इस प्रकार है संयुक्त मोर्चा एसटी एससी ओबीसी महासंघ एसटी एससी ओबीसी महासभा सर्व पिछड़ा वर्ग समाज सर्व पिछड़ा महासंघ सर्व पिछड़ा महासभा छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण मंच छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्गकल्याण संघ पिछड़ा वर्ग का समन्वय समिति राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग महासभा छत्तीसगढ़ पार्ट्स अपाक्स छत्तीसगढ़ आजाद सामाजिक न्याय मंच सर्व समाज विकास समिति सामाजिक न्याय मंच भीम रेजीमेंट बामसेफ नेशनल ओबीसी फेडरेशन बादशाह रजक धोबी समाज साहू समाज कुर्मी समाज यादव समाज कुंभकार समाज केवट समाज धुरी समाज बौद्ध समाज इस तरह से सभी संगठन ने समर्थन दिया है और सब्जी विक्रेताओं से अपील की गई है ट्रांसपोर्ट से अपील की गई है स्कूल वाहन चालकों से अपील की गई है कि वह कल जो है स्कूल के लिए परिवहन व्यवस्था करें और से भी अपील करते हैं कि वह कल जो है अपने बच्चों को स्कूल ना भेजें और यह जो बंद है वह सामाजिक न्याय की आंदोलन है जिसमें आप जितने भी छत्तीसगढ़ के और संगठन के सभी पदाधिकारियों से विनम्र निवेदन है अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करते हुए शांति रूप से इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है जिसमें हमारे प्रमुख संयुक्त मोर्चा के संयोजक रामकृष्ण जांगड़े श्री अर्जुन हिरवानी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ श्री रामकृष्ण जांगड़े संयोजक संयुक्त मोर्चा श्री नवल सिंह मंडावी पूर्व आईएएस आदिवासी संगठन श्री सोहन पोटाई पूर्व सांसद आदिवासी संगठन श्री क्रांति सिन्हा क्रांति साहू वो जो करेंगे ना उसको भी कर देंगे क्रांति साहू श्री क्रांति साहू संयोजक श्री नरेंद्र श्री नरेंद्र वर्मा आईटी सेल प्रभारी श्री श्री त्रिवेंद्र बबलू संयोजक ओ पी वर्मा शगुन वर्मा श्री विष्णु बघेल जी श्री रघुनंदन साहू श्री सांतनु साहू श्री साहू श्री चंद्र प्रकाश साहू सत्य प्रकाश साहू सूरज निर्मलकर नरेंद्र देवांगन यह जानकारी आईटी सेल के प्रभारी नरेंद्र वर्मा शंभू साहू ने दी ।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *