राष्ट्रीय सिन्धी मंच महावीर नगर महिला विंग द्वारा ग्रीष्म कालीन क्लास। 4:00 से 6:00 बच्चे और बड़ों की क्लासेस प्रारंभi में कुकिंग डांस , और अन्य क्लासेस चालू है राष्ट्रिय सिन्धी मंच संस्थापक अध्यक्ष सपना कुकरेजा ने कहा की इनका उद्देश्य बच्चे और बड़ों के बीच एक अच्छी अंडरस्टैंडिंग बिठाना उन्हें खुशनुमा माहौल देना और उन्हें दिल और दिमाग से खूबसूरत करना और अपनी संस्कृति कल्चर के प्रति उन्हें गाइडेंस करना इसी बहाने हम साल में एक बार मिलते हैं और सभी एक दूसरे के सुख दुख में सहभागी बनते हैं महावीर नगर महिला विंग की अध्यक्षा ने कहा की हम ट्रेनर भी वही चुनते हैं जो टेलंटेड तो होते हैं पर सिर्फ घर मुहालो तक होते हैं उन्हें लोगों के बिच ला कर उन्हे एक पहचान और रोजगार का प्लेटफार्म देना उद्देश होता है टीम के सभी मेम्बर्स बहुत एक्टिव हैं जिनकी वजह से सफल प्रोग्राम होते है डॉ सपना कुकरेजा ने टीम में प्रिया अमलानी,विनीता मोटवानी, जिया रहेजा, हर्षा बत्रा,गीत किमतानी, प्रिती रंगलानी,कुमकुम,कोमल पाहुजा, सरगम,मान्यता, रीत ख्यानी, काव्या,भव्या, चंचल, कोमल आहूजा, रोशनी पंजवानी, ओर आएं क्लास में गणमान्य व्यक्ति तेज बारिश के उपरांत भी मोबाइल की टार्च जलाकर कर केंडिल लाइट कचौड़ी, चाट की क्लास की ओर बहुत इंजॉय किया वहीं बच्चों ने जिया रहेजा द्वारा क्रॉप्ट क्लास, यश मंगलनी द्वारा डांस क्लास का और बारिश में कुर्सी दौड़ कर भी फूल इंजॉय किया सपना कुकरेजा ने कहा की जिदंगी खुशियां देने का नाम है और मिलता उन्हे ही है जो देना जानते हो चंद्र के दिन केनाल रोड स्थित श्री झूलेलाल साई की टीम के पूजा अर्चना कर भंडारा सेवा दी जिसमें गिरीश लहेजा, दादा श्रवन बुधवानी, राम जसवानी,अशोक भाई ने भी अपना योगदान दिया, ओर कार्यक्रम को सफल बनाया