मेहर जन कल्याण समिति छत्तीसगढ़ द्वारा मेहर समाज के युवक-युवतियों के शैक्षिक उत्थान हेतु 3 मई 2022 मंगलवार को सिविल लाइन रायपुर स्थित वृन्दावन हॉल में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं रविशंकर शुक्ल वि.वि. के तकनीकी अधिकारी डॉ चैत राम रात्रे तथा अति विशिष्ट अतिथि मेहर समाज के प्रदेशाध्यक्ष खिलावन बघेल होंगे ।
अन्य अतिथियों में संयुक्त कलेक्टर रायपुर रूपेश वर्मा के अलावा छ.ग. मेहर समाज के तरूण बिजौर, सरोजनी रात्रे, रघुनंदन कर्माकर , डी डी मालवीय, चंद्रशेखर मंडाई, डॉ इतवारी राम लहरी, रोहित डहरवाल, डॉ दिनेश लहरी, ललित रावत, डॉ केशव आडिल, डॉ उमेश मिर्झा तथा डॉ प्रीति बघेल होंगे ।
मेहर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र रात्रे ने बताया कि विगत दो वर्षों से समिति द्वारा ऑनलाइन माध्यम से सीजीपीएससी की निःशुल्क तैयारी कराई जा रही है जिसमे भाग लेने वाले युवाओं की संख्या काफी कम थी, कल होने वाली संगोष्ठी में मेहर समाज के लगभग 150 बेरोजगार युवक-युवतियां शामिल होंगे जिनके साथ विभिन्न विभागों में पदस्थ समाज के उपरोक्त अतिथिगण कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सीजीपीएससी,व्यापम,बैंकिंग,रेल्वे आदि के संबंध में चर्चा-परिचर्चा करते हुए युवाओं को सफलता के अचूक टिप्स देंगे