जलसंकट को लेकर भाजपा पार्षद दल का निगम में प्रदर्शन

रायपुर। गर्मी के साथ ही राजधानी के कई इलाकों में जल संकट शुरू हो गया है। जबकि अभी मई और जून का पूरा दो माह बाकी है। निगम की व्यवस्था से खिन्न भाजपा पार्षद दल ने मंगलवार को निगम मुख्यालय के मुख्य द्वार पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया। वे अपनी बात महापौर के समक्ष रखना चाह रहे थे लेकिन वे नहीं पहुंचे, इस बीच उन्होने महापौर कक्ष में भी घुसने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हे रोक लिया।
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल छगन चौबे और पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने बताया कि गर्मी आने से पहले ही इन परेशानियों को लेकर अवगत कराया गया था लेकिन न तो महापौर और न ही अधिकारियों ने ध्यान दिया अब लोग पीने का पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। चूंकि वार्ड पार्षद होने के नाते उन्हे जवाब देना पड़ रहा है इसलिए महापौर और निगम प्रशासन को जगाने के लिए उन्होने आज प्रदर्शन किया। नगाड़े और बिगुल लेकर वे महापौर का मुखौटा पहनाकर बिठाये लोगों की कान पर सुना रहे थे और नारे भी लगा रहे थे कि सुनाई क्यों नहीं पड़ रहा..,जागो महापौर। काफी देर तक प्रदर्शन के बाद जब कोई भी जिम्मेदार प्रतिनिधि उनसे ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा तो वे इस चेतावनी के साथ लौट गए कि यदि व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो जल्द ही उग्र प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में सभी भाजपा पार्षद मौजूद थे।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *