छत्तीसगढ़ में आज का दिन काफ़ी विशेष रहा , पंजाब के कोटे से छत्तीसगढ़ को एक राज्य सभा का शौग़ात मिली आम आदमी पार्टी के। जीमनी कार्यकर्ता को राज्य सभा में भेज कर आम आदमी पार्टी ने साबित कर दिया कीं पार्टी में मेहनत करने वाले आम कार्यकर्ता सत्ताआशिंन हो सकता है। ड़ा संदीप पाठक पंजाब के विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी का कैपेंन कर पार्टी को एतिहासिक जीत दिलाकर काफ़ी सुर्ख़ियों में आया उनको आप पार्टी ने पंजाब के कोटे से राज्य सभा में भेज कर उनको तोफा दिया।
छत्तीसगढ़ की जनता राज्य सभा में उनके प्रदेश को प्रतिनिधित्व मिलने से काफ़ी खुस नज़र आ रहे है।
आम आदमी पार्टी के आरंग विधानसभा के आप नेता श्री परमानंद जांगड़े पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य सहित आप कार्यकर्ता जितेंद्र टंडन पवन साहू संजय टंडन दिनेश चतुर्वेदी विरेंद्र बंजारे संजय जांगड़े , रामा बंजारे गन्नु टंडन मोनु घृतलहरे संतराम गायकवाड़ राजा महेश्वरी सचिन मार्कण्डेय अजय सोनवानी आदि दर्जनो कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ हाथ मिलाकर आत्मीय स्वागत किया
कार्यकर्ताओं का उत्साह ऐसा था कि आस पास के विधानसभा से सैंकड़ों मोटर सायकल में सवार होकर अपने नेता के स्वागत अभिनंदन में कार्यकर्ता बड़ चड़कर हिस्सा लिये।
कार्यकर्ताओं के काफ़ी संख्या में एयर पोर्ट पहुँच गये जो रैली के स्वरूप में एयर पोर्ट से रैली के रूप में रायपुर रेस्ट हाउस तक कार्यकर्ता बाईक रेली के रूप में पहुँचे।
राज्य सभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद संदीप पाठक का रायपुर अपने जंन्म भूमि पहुँचे आगमन पर आप कार्यकर्ताओं में काफ़ी जोश एवं उत्साह का माहोल रहा।
उनके प्रथक रायपुर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उत्साह एवं हर्ष के साथ अपने नेता डॉक्टर संदीप पाठक राज्य सभा सांसद एवं प्रभारी संजीव झा जी एवं गोपाल राय का भव्य एवं एतिहासिक स्वागत किया। तथा परमानंद जांगड़े ने राज्य सभा सांसद निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किया।