जेसीआई रायपुर वामा केपिटल में एक शानदार ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन हुआ| यह आज की महिलाओं के लिए है |इसलिए इस ट्रेनिंग का नाम नायिका रखा गया| जो अपने जीवन के सफर में बहुत से किरदार निभाती है यह ट्रेनिंग प्रोग्राम सिविल लाईन स्थित व्रन्दावन हाल किया गया | इसकी पहेले प्री ट्रेनिंग ली गई |जिसमें सदस्यों को तीन समूह में बाटा गया | जिससे सभी नायिका अपना टेलेटं दिखा सके ,तीनों समूहो को एक एक नाम दिया गया ,कुटुम्ब , ऊडान, बिजनेस|
17 अप्रेल को इस नायिका की ट्रेनिंग जेसीआई के फाउन्डर राजेस अग्रवाल जी द्वारा दी गई|जिसमें उन्होंने कहा कि हर एक महिला में एक नायिका छुपी हुई होती है जब जैसी स्थिति व परिस्थिति आती है वह एक नायिका का रूप लेती है| इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में सभी समुह ने अपने नाम के अनुरूप नात्य प्रस्तुत किया ,जिसमें उन्होंने हमारे समाज के लिए बहुत ही सुन्दर संदेश दिया जैसे बेटी बचाओ,पर्यावरण बचाओ,राजेश अग्रवाल जी कहा हम अपने लीडर खुद ही है ,व समय का महत्व करना बताया| ,जीवन में स्मार्ट वर्क करना, अपने आप म कंट्रोलिग पावर होना,क्रिएटिवीटी करना,व आखिरी में उन्होंने कहा कि हमें अपना मुल्याकन करना चाहिए| 2022 की नायिका विनर अलिशा गुप्ता बनी , 2- रीना , 3 – शील्पा काबरा जी रही
रश्मि साव जी ने बताया कि कार्यक्रम में लीना वाढेर ,रूपाली दूबे,वामा की प्रसीडेन्ट स्नेहा अग्रवाल, व पूर्व अध्यक्ष आस्था गुप्ता, सेकेट्री चंचल पल्सानिया,आंचल पंजवानी ,रश्मि साव,मीता जैन ,नीशा शमा॔ उपस्थित रहे