पीड़ित बेरोजगारो को तत्काल न्याय मिले- कोमल हुपेंडी

नारायणपुर के बेरोजगारो को नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी,आम आदमी पार्टी नें पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

टूकेश्वर नेताम ने नारायणपुर धमतरी कांकेर सहित अन्य जिलों से करोडों की ठगी कर पुलिस के संरक्षण मे आजाद है-आप

आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि नारायणपुर जिले और प्रदेश के अन्य जिलों के बेरोजगार नौकरी के नाम पर ठगी के शिकार हो रहे है ओर ठगने वाले पुलिस के संरक्षण मे आजाद घूम रहे हैं।नारायणपुर मे नौकरी लगाने के नाम पर निशक्त उजेश्वर नेताम पिता सुखराम नेताम ग्राम कोलियाभाटा नारायणपुर से 1,60,000 रूपये, गज्जू करंगा पिता धनीराम ग्राम देवगांव से 95,000 रूपये, रमेश वडडे पिता मोहन वडडे ग्राम मरकाबेडा से 1,00,000 रूपये, मोहित देहरी पिता स्वः मनीराम देहारी ग्राम कन्हारपुरी कांकेर से 2,50,000, रसोतीन करंगा पिता धनीराम करंगा ग्राम देवगांव 92,000, अनिता करंगा पिता मनीराम करंगा ग्राम देवगांव से 1,00,000।
इस तरह से टोटल 7,97,000 राशि टूकेश्वर नेताम ने अपनी पहुंच व रुतबा बताकर इनसे नौकरी लगाने के नाम पर पैसा ऐठ लिया। यहां ठग किसी को निर्वाचन शाखा मे नौकरी लगाने किसी को भृत्य की नौकरी किसी को अन्य लुभावने सपने दिखाकर 10रूपये के स्टाम्प मे लिखकर दिया व भरोसा मे लिया घर मे जाकर परिवार के सामने पैसा लिया। नौकरी की आस लिये ये बेरोजगार टकटकी लगाकर इंतजार के ऊपर इंतजार करते रहे नौकरी नही मिला तो टूकेश्वर नेताम से सम्पर्क किये। तब भी गुमराह करता रहा जब इनकी सच्चाई सामने आई की ये ठग है तो इनके खिलाफ 2019 मे नारायणपुर थाने मे एफआईआर कराने गये तो यहाँ भी इन बेरोजगारो की एक ना सुनी गई बल्कि इन्हे ही उल्टा फंसाने की बात कहकर भगा दिया व ओरिजिनल पेपर रख लिया गया। आज किसी तरह ये ठगी के शिकार बेरोजगार आम आदमी पार्टी जिला नारारणपुर के जिला अध्यक्ष से सम्पर्क किये तो इस पर पूरी जानकारी लेकर टूकेश्वर के स्थायी निवास व अन्य जानकारी जुटाई तो ठगे बेरोजगार नारायणपुर ही नही धमतरी से लेकर कांकेर व अन्य जिले मे भी है वे आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष से सहयोग करने की अपील किये कि हमारा पैसा लौटाने व ठग टूकेश्वर नेताम के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाकर उसके ऊपर कार्यवाही कराने मे मदद करें। नरेन्द्र नाग ने आज इनको पूरी तरह से मदद करने इनके द्वारा दिये कागजों के सहारे टूकेश्वर नेताम के खिलाफ शिकायत करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। तथा कार्यवाही करने की मांग की व अन्य जिलों मे भी ऐसी ही ठगी के शिकार प्रार्थीओ को सम्पर्क करने की निवेदन किया है ।
आम आदमी पार्टी की ओर से ज्ञापन देने वालो मे प्रार्थी रमेश वडडे,सुरजीत ठाकुर विधानसभा सचिव,मनकूर पोटाई ,रामदेर करंगा ब्लाक अध्यक्ष नारायणपुर, बुधराम उसेंडी व अन्य कार्यकर्ता साथी उपस्थिति थे।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *