रायपुर,धरसीवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने राजधानी के आमाशिवनी बिजली ऑफिस में एटीपी मशीन का किया शुभारम्भ

रायपुर । बिजली उपभोक्ताओं को अब बिल जमा करने के लिए इधर- उधर भटकना नहीं पड़ेगा। बिजली वितरण कंपनी ने आमाशिवनी बिजली ऑफिस में अब आल टाइम पेमेंट मशीन की (बिजली बिल संग्रहण) एटीपी मशीन का विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने शुभारंभ किया।
धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि बिजली बिल भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को लंबी लाइनों में लगकर भुगतान करना पड़ता था जिसके कारण उन्हें कई प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ता था उन्ही समस्याओं को देखते हुए अब यहां पर एटीपी मशीन का शुभारंभ किया है और कहा निश्चित ही यहां के हजारों क्षेत्रवासियों को इस एटीपी मशीन से राहत मिलेगी और कभी भी किसी समय आकर उपभोक्ता अपना बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे इन मशीन से कुछ सेकंड के भीतर ही बिल जमा करने के उपरांत कंप्यूटराइज्ड रसीद उपभोक्ताओं को प्राप्त हो जाती है।
आज इस अवसर में प्रमुख रुप से टुम्मन धीवर, सुभाष कुर्रे, संतोष पाल, भागवत लहरी, गंगाराम चेलक, अलख पाल, गिरधारी कुर्रे, गोर्वधन साहू, प्रेमलाल यादव, राम पाल,धनश्याम पाल,नीलेश यादव, कार्यपालन अभियंता शशांक श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, ओ पी पटेल, जितेंद्र, उपेंद्र वैष्णव, किशोर गुप्ता, नेमंत सिन्हा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *