लगातार बड़ रहे अवैध रेस्टोरेंट से स्थानीय निवासियों मे आक्रोश, पार्षद अजीत कुकरेजा ने अवैध रेस्टोरेंट के गेट पर जड़ा ताला

रायपुर : मदर टेरेसा वार्ड स्थित जलविहार कॉलोनी जैसे आवासीय क्षेत्र पर कमर्शियल रेस्टोरेंट बंद करने को लेकर पार्षद अजीत कुकरेजा व स्थानी लोगों द्वारा तेलीबांधा मुख्य सड़क पर धरना प्रदर्शन किया गया।

जल विहार कॉलोनी मैं कमर्शियल रेस्टोरेंट के पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को सालों से बहुत ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों का कहना है की रेस्टोरेंट पर आने वाले लोग अपनी गाड़ियों को स्थानीय लोगों के घर के बाहर खड़ा कर देते हैं रात भर गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है यहां के लोग अपने घर से निकलने के लिए भी बहुत मुश्किलों का सामना करते हैं घर के गेट के बाहर गाड़ियां खड़ा कर देते हैं जिससे कि छोटे बच्चों वह महिलाओं को घर के बाहर निकलने में तकलीफ होती हैं

आज स्थानीय पार्षद अजीत कुकरेजा जी स्थानीय निवासियों के द्वारा जल विहार कॉलोनी स्थित हाफ एंड हाफ कैफे तथा अन्य कमर्शियल रेस्टोरेंट पर ताला लगा कर अपना विरोध दर्ज किया और रेस्टोरेंट को बंद करने के लिए हिदायत दी। बंद नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

उक्त आंदोलन मे पार्षद अजीत कुकरेजा, विवेक अग्रवाल, नवीन कालिया, सोनु अहलूवालिया, सिताराम अग्रवाल, यश सिन्हा, योगेश अग्रवाल, अश्विन गुप्ता, मनोज पूरियां युवा कांग्रेस उत्तर विधानसभा अध्यक्ष पलाश मल्होत्रा, सागर दुल्हानी, हिरा नागरची, सुजीत सिंह, बबलु साहु, हेमंत साहु, बंटी निहाल, युवराज मरकाम, भास्कर नायक, सागर बाग, विश्वनाथ बाग

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *