रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में 7-9 अप्रेल हुआ राज्यस्तरीय महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता

आरोहण-2022 : रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में 7-9 अप्रेल हुआ राज्यस्तरीय महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता, 2000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, सांसद के मुख्य आतिथ्य में हुआ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा का समापन,अतिथियों ने किया प्रतिभागियों को किया पुरस्कार से सम्मानित।

रायपुर  विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा स्टेट लेवल इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन “आरोहण 2022” का आयोजन 7 अप्रैल से किया गया । ये प्रतिस्पर्धा 7,8 और 9 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर रायपुर में आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों ने 2 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की थी।

“आरोहण-2022” के अंतिम दिन सभी खेलों के फ़ाइनल मैच खेले गये. आरोहण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद दीपक बैज,रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू अम्बाडारे साथ ही विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ जे.के. उपाध्याय और कुलसचिव डॉ प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

इन खेलों का हुआ आयोजन : आउटडोर और इनडोर खेलों को किया गया था शामिल ।

विजेता प्रतिभागी :

खेल प्रथम द्वितीय

वॉलीबॉल गर्ल्स विप्र कॉलेज,रायपुर – डीबी गर्ल्स कॉलेज

वॉलीबॉल बॉयज नेता कॉलेज, अभनपुर – न्यू जीईसी कॉलेज

 बैडमिंटन गर्ल्स तन्वी शर्मा, भिलाई महिला महाविद्यालय, सेक्टर-9 – ममता बंजारे, विप्र कॉलेज, रायपुर

बैडमिंटन गर्ल्स डबल मनीषा और निकिता, सेंट विंसेंट पल्लोटी कॉलेज, रायपुर – जान्हवी और मंजू एसआरयू, रायपुर

बैडमिंटन बॉयज प्रगति कॉलेज, रायपुर से ल्यूकेश कुमार यादव – शाश्वत त्रिपाठी, श्री शंकराचार्य तकनीकी परिसर, भिलाई

बैडमिंटन बॉयज डबल प्रगति कॉलेज, रायपुर से लुकेश और जय जग्याशी — शंकराचार्य तकनीकी परिसर, भिलाई से शाश्वत और अनवराली

 बास्केटबॉल गर्ल्स एसआरआई पीई नया रायपुर – जीईसी रायपुर

बास्केटबॉल बॉयज एसएसएसएसवी भिलाई – बिलासपुर विश्वविद्यालय

 शतरंज बॉयज तुषार गुप्ता (शंकराचार्य कॉलेज रायपुर – रनर यूपी- राहुल चक्रधारी (सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज रायपुर)

शतरंज गर्ल्स प्रियंका पाठक (सरकारी डीबी गर्ल्स कॉलेज रायपुर) – दुर्गेश्वरी राणा (एसआरयू)

 टेबल टेनिस बॉयज राजीव साहू (आदर्श कॉलेज) – रोहन लालवानी
(लक्ष्मीचंद प्रौद्योगिकी संस्थान)
टेबल टेनिस गर्ल्स अंजलि ठाकुर –
(गुंडाधुर कॉलेज कोंडागांव) – दीप्ति मंडावी (सरकारी विश्वनाथ यादव तामस्कर पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज दुर्ग)

 कैरम बॉयज नावेद खान – संतोष कुमार पाल (एसआरयू)
(सरकारी पीटी जे एल नेहरू कला और विज्ञान कॉलेज बेमेतरा)

कैरम गर्ल्स शुभम जांगड़े (एसआरयू) – प्रेरणा साहू (एसआरयू)

विजेताओं को पुरस्कार :

 वॉलीबॉल और बास्केटबॉल के प्रथम विजेता को 11,000 रू.
 द्वितीय विजेता को 5100 रू. का इनाम
 बैडमिंटन, चैस, टेबल टेनिस,                           कैरम में प्रथम पुरस्कार 5100 रूपये
 द्वितीय पुरस्कार 3100 रु.

अतिथियों ने विजेता टीम और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. 3 दिवसीय इस प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागियों के रहने और खाने की व्यवस्था रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में किया गया था ।

 रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ. जे. के. उपाध्याय ने कुलसचिव डॉ. प्रताप सिंह के साथ संस्थान के समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ, छात्रों और आरोहण के समन्वयक डॉ. जितेंद्र शर्मा, क्रांति देवांगन,मोनिका मिश्रा को आरोहण-2022 के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *