माकपा का 23वां राष्ट्रीय महाधिवेशन 6 से 10 अप्रेल तक केरल में

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
जिला समिति कोरबा, छत्तीसगढ़

माकपा का 23वां राष्ट्रीय महाधिवेशन 6 से 10 अप्रेल तक केरल में
प्रदेश से 6 प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेने केरल पहुंचे

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 23 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन(पार्टी कांगेस) 6 से 10 अप्रेल तक केरल के कन्नूर शहर में होने जा रहा है इस महाधिवेशन में छत्तीसगढ़ से 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेंगे। प्रतिनिधि मंडल में कामरेड संजय पराते,धर्मराज महापात्र,एम के नंदी,सुरेंद्र लाल सिंह,समीर कुरैशी,प्रशांत झा सम्मेलन में भाग लेने केरल पहुंच चुके हैं।
माकपा की 23 वीं पार्टी कांग्रेस में देश भर से राज्य सम्मेलनों के माध्यम से लगभग 800 निर्वाचित प्रतिनिधि भाग लेंगे। महाधिवेशन में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों पर गहन विचार विमर्श किया जायेगा।पार्टी की केंद्रीय कमेटी द्वारा तैयार किये गए राजनैतिक प्रस्ताव के मसौदे पर देशभर से आये प्रतिनिधि अपने सुझाव व संशोधन प्रस्तुत करेंगे।
केंद्र की आरएसएस-भाजपा की मोदी सरकार द्वारा देश की राष्ट्रीय सम्पदा को निजी हांथो में बेचने, बेतहासा बढ़ रही मंहगाई, बेरोजगारी, विस्थापन और देश को साम्प्रदायिकता की आग में धकेलने की साजिश का मुकाबला करने की रणनीति को लागू करने की कार्ययोजना तैयार कर लगातार और निर्णायक संघर्ष का बिगुल फूंका जाएगा।
माकपा की केरल राज्य कमेटी और आम जनता ने पार्टी की 23 वीं पार्टी कांग्रेस की तैयारियां बहुत उल्लास और जोश खरोश के साथ कर रही है।केरल की जनता ने लगातार दूसरी बार वाममोर्चा की सरकार को चुनकर एक इतिहास रचा है।इसके पीछे माकपा और अन्य वामपंथी ताकतों की कड़ी मेहनत और वाममोर्चा सरकार द्वारा जन कल्याणकारी नीतियों की मुख्य भूमिका है। केरल की जनता सम्मेलन में पूरे देश के हर कोने से आने वाले प्रतिनिधियों की अगुवाई करने के लिए आतुर है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *