भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष के नेतृत्व में बिना किसी सूचना या अनुमति के मुख्यमंत्री निवास के सामने नरेबाजी करने पर पुलिस अधीक्षक एवं जवानों को आई चोट

ग्राम सेरीखेड़ी के कुछ अवैध क़ब्ज़ाधारियों को 21 मार्च तक क़ब्ज़ा हटाने नोटिस जारी किया गया था। जिसके विरोध में दिनांक 19.3.22 को उपसरपंच अनिल शर्मा, उसका भाई सुनील शर्मा (भाजयुमो ग्रामीण उपाध्यक्ष) और अनिमेश उर्फ बॉबी कश्यप (भाजपा ज़िला ग्रामीण अध्यक्ष) के नेतृत्व में 100 -150 लोगों की भीड़ बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट जा रहे थे । जानकारी मिलने पर तत्काल में कुछ पुलिस व्यवस्था लगायी गयी एवं ज्ञापन लेने एवं चर्चा हेतु कलेक्ट्रेट में मजिस्ट्रेट आ गए परंतु भीड़ के नेतृत्वकर्ता कलेक्ट्रेट पहुँचने के पूर्व ही स्वर्ण जयंती तिराहे के पास से मुख्यमंत्री निवास के स्वर्ण जयंती तिराहे के पास लगे गेट के पास जाकर नारेबाज़ी करने लगे और वहां लगे गेट को बलपूर्वक धकेल कर मुख्य गेट के सामने जाकर नारेबाज़ी करने लगे। मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें रोक कर समझाइश देकर काबू में किया गया इस दौरान प्रदर्शनकारियों के धक्का मुक्की से पुलिस अधिकारियों और जवानों को चोट भी आयीं। कलेक्ट्रेट रूट से अनावश्यक हटकर प्रदर्शन कर क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालकर मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को चोट पहुंचाने के जुर्म में थाना सिविल लाइन में अपराध का कायम कर भीड़ में उपस्थित उपद्रवी तत्वों की पहचान कर कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है प्रकरण में शामिल अन्य अभियुक्तों की पतासाजी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-

रामचंद्र साहू,तनिष्क पटेल,छगन पटेल,राजेश पटेल,सुनील शर्मा,तुकेंद्र पटेल,देवचंद्र धीवर,हितेश कुमार बांधे,महेश साहू,अनिमेश कश्यप और अनिल शर्मा गिरफ्तार हुए।

 

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *