राजेश कुमार चौधरी द्वारा थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एफ-1 सिंचाई कालोनी सिविल लाईन में अपने परिवार के साथ रहते है तथा राजभवन में निज सचिव के पद पर पदस्थ है। प्रार्थी दिनांक 13.03.2022 को अपने काम से भिलाई गये थे कि दिनांक 14.03.22 की रात्रि कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर का दीवाल फांदकर अंदर प्रवेश कर जाली वाला दरवाजा की जाली निकालकर दरवाजे की सिटकनी खोलकर मकान अंदर प्रवेश कर कमरे में रखें 02 नग मोबाईल फोन, आलमारी में रखें लेनेवो कंपनी का टेबलेट, नगदी रकम एवं गैरेज में खडी जुपीटर वाहन क्रमांक सी जी/04/एन डी/8719 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट एवं थाना सिविल लाईन की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित घर के अन्य सदस्यों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम दिया गया है।
विधि के साथ संघर्षरत बालक की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की संपूर्ण मशरूका सोने के झुमके, 02 नग मोबाईल फोन, 01 नग लेनेवो कंपनी का टेबलेट, नगदी रकम तथा जुपीटर वाहन क्रमांक सी जी/04/एन डी/8719 जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर बालक के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
विधि के साथ संघर्षरत बालक ने जुपीटर वाहन की पहचान छिपाने की नियत से वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगा दिया था।
गिरफ्तार – विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।