रायपुर. 4 सौ 92 करोड़ 35 लाख 72 हज़ार 398 करोड़ रुपए का है तृतीय अनुपूरक पारित हो गया है. अनुपूरक बजट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भाषण में कहा कि बीजेपी हमेशा की तरह पलायन का रास्ता ढूँढ रही है. आज भी बीजेपी ने पलायन कर दिया, पता नहीं बजट सत्र की आगे की बैठक में बैठेंगे या नहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी में सिर्फ़ अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा ही खेलते हैं. सौरभ सिंह एक्सट्रा प्लेयर हैं. हंटर वाली का हंटर पड़ता है इसलिए बीजेपी के लोगों को सरकार के ख़िलाफ़ कुछ बोलना पड़ता है, वैसे इनके पास कुछ है नहीं।
महिला दिवस पर सभी महिलाओं को दी बधाई
इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए हमने कई योजना शुरू की है. मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना शुरू की है जिसमें मज़दूरों के परिवार की पहली दो बेटियों को बीस बीस हज़ार रुपए दे रहे हैं. आदिवासी दुरुस्त इलाक़ों में हमने कन्या महाविद्यालय शुरू किया है. इस वर्ष से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
अपने भाषण में उन्होंने ये भी कहा कि पिछली सरकार को साठ लाख मीट्रिक टन धान ख़रीदने में पसीना छूट जाता था लेकिन इस बार हमने एक लाख टन से ज़्यादा ख़रीदी की गई. धान ख़रीदी केंद्रों की वृद्धि कर दी है. सात सौ नई सहकारी समितियों का गठन किया. इसकी वजह से किसानों को कहीं कोई दिक़्क़त नहीं होती।
जेसीसी विधायक प्रमोद शर्मा के ख़िलाफ़ हुई एफआईआर पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ही एफआईआर में तिलमिला गए. हमने बहुत एफआईआर झेला है।
मुख्यमंत्री ने ये टिप्पणी प्रमोद शर्मा के उस बयान पर किया जिसमें अनुपूरक पर भाषण देने हुए प्रमोद शर्मा ने कलेक्टर-एसपी की पोस्टिंग बोली से करने का आरोप लगाया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि कलेक्टर-एसपी की पोस्टिंग में कोई लेन देन नहीं होता. ये पिछली सरकार में होता था. कोई प्रमाण लेकर कह दें फिर जो बोलिए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश का 76 फ़ीसदी वनोपज छत्तीसगढ़ से ख़रीदा जा रहा है. सरकारी योजनाओं के बूते बीजापुर जैसे ज़िले में इन सालों में पाँच हज़ार मोटरसाइकल और पाँच सौ से ज़्यादा ट्रैक्टर ख़रीदा गया है।
गाँवों में आवागमन की सुविधा बेहतर करने के लिए 24 हज़ार करोड़ रुपए की योजनाओं पर काम करना शुरू किया है. बीजेपी सरकार के दौरान राज्य में चिटफंड खूब फला फूला. हमारी सरकार ने ऐसी कंपनियो के ख़िलाफ़ ना केवल एफआईआर किया बल्कि 16 चिटफंड कम्पनियों की 17 करोड़ की सम्पत्ति की नीलामी करवाई. छत्तीसगढ़ देश का इकलौता राज्य है जहां पीड़ितों की राशि लौटाई जा रही हैं. केंद्र सरकार ने लोढ़ा कमेटी बनाई लेकिन वहाँ भी कुछ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की मुखबिरी किसने की थी यह देश जानता है. इंदिरा गांधी की सरकार में जलाई गई अमर जवान ज्योति को भी उन्होंने बुझा लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने अमर जवान ज्योति जलाने का फ़ैसला किया।
अनुपूरक में जाता था कि पैसे ज़्यादा माँगे जाते थे. यह पहला अनुपूरक है जो 4 सौ 92 करोड़ 35 लाख 72 हज़ार 398 करोड़ का है।