देश में कोरोना के 3,993 नए मामले, 66 लोगों की मौत

नई दिल्ली. कोरोना वायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,993 नए मामले समाने आए है. इसी के साथ कोरोना के एक्टिव केस हुए 50,000 से कम पर पहुंच गए है. वहीं बीते दिन देश में कोरोना के 4,362 नए मामले दर्ज किए गए थे. जबकि कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सक्रिय मामले घटकर 49,948 हो गए हैं. 108 मौतों के साथ, अब तक मरने वालों की संख्या 5,15,210 हो गई है।

663 दिनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोविड (Covid-19) के मामलों में सबसे कम दर्ज किए गए. पिछली बार भारत में कोरोना के नए मामले 4,000 से नीचे 15 मई 2020 को दर्ज किए गए थे, जब देश में 3,967 ताजा मामले सामने आए थे. लगातार 30 दिनों तक दैनिक COVID-19 मामले एक लाख से कम रहे हैं, और यह दूसरा सीधा दिन है जब नए मामलों (New Case) की संख्या 5,000 से कम रही है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 179.13 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *