राजीव भवन प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के द्वारा बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए सभी प्रदेश पदाधिकारियों को एवं शहर जिला ग्रामीण के अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु संगठनात्मक तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करेंगे प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर जी ने प्रदेश पदाधिकारी एवं शहर जिला ग्रामीण , ब्लॉक, वार्ड अध्यक्षों को सदस्यता अभियान चीफ इनरोलर बनाकर सदस्यता अभियान में जल्द से जल्द तेजी से कार्य होंगें !!
इसके लिए संभाग स्तरीय बैठक आयोजित कर हर जिले में बैठक कर अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को चीफ इनरोलर की पुर्ण जानकारी देकर उन्हें चीफ इनरोलर बना कर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के द्वारा सदस्य बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी
इससे यह काम बहुत ही सरलता पूर्ण होगा !!
प्रदेश संगठन मंत्री चंद्र शुक्ला ने कहा कि सदस्यता अभियान के साथ साथ हमारे सरकार के कार्य योजनाओं एवं नीतियों को घर घर जाकर बताएं एवं कांग्रेसी सदस्य बनाये !!
गिरिश देवांगन
अपने उद्बोधन में पिछड़ा वर्ग के द्वारा हमने हमारी कांग्रेस की सरकार बनाई क्योंकि पूरे प्रदेश अगर कोई है तो वह पिछड़ा वर्ग ही है
पिछड़ा वर्ग को हमने जो संगठनात्मक जिम्मेदारी दे कर पिछड़ा वर्ग के द्वारा सदस्यता अभियान हेतु चाहे वह इनरोलर हो हमें घर घर जाकर सदस्यता ग्रहण कराना हैं जिससे कि लोगों को कांग्रेस के प्रति जागरूकता का भाव देखने को मिलेगा !!
जय छत्तीसगढ़ के नारों से उद्बोधन करते हुए पियुश कोसले ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा डिजिटल सदस्यता में चीफ इनरोलर बनाकर ब्लॉक, बूथ में जल्द से जल्द सदस्यता ग्रहण कराने में हमें सफलता होगी!!
चौलेश्वर चंद्राकर दिनांक 11-03-2022को कोंडा गांव संभाग स्तरीय बैठक 12-03-2022 जगदलपुर संभाग स्तरीय बैठक 13-03-2022 दुर्ग संभाग स्तरीय बैठक
14-03-2022 बिलासपुर संभाग स्तरीय बैठक करेंगे !! प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर, गिरीश देवांगन,चंद्रशेखर शुक्ला, अमरजीत चावला , रामेश्वर चक्रधारी, भविष्य चंद्राकर, पुरुषोत्तम चंद्राकर, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष ओम श्रीवास, शहर ग्रामीण अध्यक्ष, भूषण साहू, बृज मोहन साहू, प्रवेश पटवा, दीपक सिन्हा,बबलू साहू, टेनू साहू, हरिशंकर यादव, बैजनाथ पटेल, दिनेश सिरिया, भावेश बघेल,सोनिया यादव, नीतू साहू महावीर साहू त्रिलोचन साहू युवराज साहू प्रवींद्र चंद्राकर कैलाश साहू विक्की साहू संजय निर्मलकर निर्देश सिन्हा,रामपुर साहू कुलदीप वर्मा राम गुलाल पाल चेतन नायक नंदकुमार साहू जगदीश साहू अनिल श्रीवास प्रकाश साहू मेघनाथ लक्ष्मी आनंद साहू सत्यनारायण साहू यादराम साहू इंद्र साव अरुण यादव नरेश चेलक, लक्ष्मण साहू तिलक नायक विकास गुप्ता विक्की यादव आशीष वर्मा हरिश ढेबर रवि यादव मित्रभान साहू अजय यादव राजेंद्र साहू रमेश साहू करण साहू थोमन साहू पूरन वर्मा हिमांचल पाल मोहन साहू किशन साहू टिकेश्वर दारा साहू विजय बघेल संजय बरेठ चंदूलाल साहू हीरा यादव देव साहू राजेश मानिकपुरी केजू राम सोनबेर उमेश श्रीवास मोहन जयसवाल मनोज श्रीवास दीपक कश्यप महेश ,और भी पदाधिकारी गण उपस्थित हुए
कार्यक्रम का संचालन हमारे ग्रामीण अध्यक्ष भूषण साहू के द्वारा संचालित किया गया।