थाना विधानसभा क्षेत्र में लाखों रूपये कीमत के लोहा एवं कबाड़ के के साथ 02 अंतर्राज्यीय आरोपी पकड़ा गया

 

दिनांक 27.02.22 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना विधानसभा क्षेत्र के आमासिवनी स्थित ओव्हर ब्रीज के नीचे खड़ी ट्रक से दो व्यक्ति लोहा निकाल रहें है एवं ट्रक में कबाड़ भी भरा हुआ है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री उदयन बेहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विधानसभा द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर ट्रक को चिन्हांकित किया गया। ट्रक में 02 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम नागेश्वर आदिकर एवं सुमित हरिदास मेश्राम निवासी भण्डारा महाराष्ट्र का होना बताने के साथ ही स्वयं को ट्रक का चालक एवं हेल्पर होना बताया। टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में कटा हुआ रेलवे पटरी, रेलवे चाबी, कटा हुआ शासकीय हैण्ड पंप, कटा हुआ बिजली पोल हाईवा ट्रक एवं मोटर सायकल के पार्ट्स सहित अन्य कबाड़ रखा होना पाया गया। जिस संबंध में उक्त व्यक्तियों से वैध दस्तावेज या कोई अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहा गया, परंतु उनके द्वारा पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास करते हुए किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया। जिस पर आरोपी नागेश्वर आदिकर एवं सुमित हरिदास मेश्राम को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध रूप से रखें *कुल 31270 टन उक्त लोहा एवं कबाड़ जुमला कीमती 12,00,000/- रूपए एवं ट्रक क्रमांक एम एच/36/ए ए/1965* को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. के तहत् अग्रिम कार्यवाही किया गया।

आरोपियों द्वारा उक्त सामानों को बरहमपुर (उड़ीसा) से लाना बताया गया है। इस संबंध में ट्रांसपोर्टर एवं वाहन स्वामी के संबंध में भी जांच कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *