मुख्यमंत्री बघेल बोले- इस जश्न की भावनाएं मैं महसूस कर पा रहा हूं, जय छत्तीसगढ़… बस्तर से सरगुजा तक फूट रहे खुशियों के पटाखे

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण विधेयक सर्व सम्मति से पारित हो गया है. अब प्रदेशभर में जश्न का माहौल है. सीएम भूपेश बघेल ने कुछ वीडियो और फोटोज शेयर किया है, जिसमें खुशी जाहिर की है. सीएम बघेल ने लिखा कि इस जश्न की भावनाएं मैं महसूस कर पा रहा हूं. जय छत्तीसगढ़।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि आरक्षण विधेयक पास होते ही पूरे छत्तीसगढ़ में मन रही दिवाली सरगुज़ा से लेकर बस्तर तक फूट रहे पटाखे मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद के नारों से गूंज रहा है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब कुल आरक्षण 76 फ़ीसदी होगा. राज्यपाल की मंज़ूरी के लिए आज ही बिल भेजा जाएगा. अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 32%, अनुसूचित जाति के लिए 13%, पिछड़ा वर्ग के लिए 27% और ग़रीबों के लिए 4% आरक्षण विधेयक को विधानसभा ने सर्वसम्मति से पारित किया है।

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया कि छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण के लिए सर्वसम्मति से पारित विधेयक को केंद्र सरकार के पास भेजने का संकल्प भी विधानसभा में पारित हो गया है.

सीएम ने लिखा कि इस‌ संकल्प में केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है कि वह इस आरक्षण प्रावधान को नौंवी अनुसूची में शामिल करे. मुख्य विपक्षी दल भाजपा भी इस‌ संकल्प में साथ देती तो राज्य की जनता को और अच्छा लगता.

सीएम ने कहा कि मैंने सभी दलों के नेताओं से अनुरोध किया है कि वे विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के पास चलें और आरक्षण प्रावधानों को नौवीं अनुसूची में शामिल करने का अनुरोध करें. हमें राज्य की जनता के हितों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देखने की ज़रूरत है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *