उक्त गिरफ्तार आरोपियों से इस काले व्यवसाय में संलिप्त लोगांे के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपियों द्वारा गांजा को सरायपाली महासमंुद निवासी निलेश शर्मा नामक व्यक्ति से लाना बताया गया। जिस पर निलेश शर्मा को पकड़ने हेतु योजना बनाकर जाल बिछाया गया। योजना के अनुसार निलेश शर्मा सरायपाली से गांजा लेकर रायपुर आया तथा निलेश शर्मा को थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नंबर 01स्थित आर्चेड ब्रीज के नीचे गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी निलेश शर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये एवं 02 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में दर्ज उक्त अपराध में अग्रिम कार्यवाही किया गया।