अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध तरीके से तलवार, चाकू रखकर घुमने वालों तथा इसकी अवैध तरीके से खरीदी – बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर तस्दीक किया जाकर कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश् लगाने हेतु अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 15.02.22 को थाना पण्डरी को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पण्डरी क्षेत्रांतर्गत कांपा पंचवटी नगर में 01 व्यक्ति अपने हाथ में तलवार रखकर लहरा रहा है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर रवाना होकर चिन्हित व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना नाम पंकज वर्मा पिता नरेन्द्र वर्मा उम्र 28 वर्ष् साकिन पंचवटी नगर मोवा रायपुर का होना बताया। आरोपी के कब्जे से *01 नग धारदार तलवार* को जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर आरोपी के विरूध्द थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 45/22 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
**गिरफ्तार आरोपी*
*पंकज वर्मा पिता नरेन्द्र वर्मा उम्र 28 वर्ष् साकिन पंचवटी नगर मोवा थाना पण्डरी रायपुर**