रायपुर, 13 फरवरी 2022/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी का २६ वाँ प्रसारण आज किया गया जिसे आज शहर काँग्रेस कमेटी ने आम जनो के साथ बड़े ही उत्साह से सुना।
मुख्यमंत्री ने ’‘सुगम उद्योग व्यापार उन्नत कारोबार’’ विषय पर प्रदेशवासियों से बात की और प्रदेश में रोजगार के लिए शासन द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार द्वारा आजीविका रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। उद्योग, व्यापार, परंपरागत व्यवसाय या शिक्षित बेरोजगारों के लिए नौकरी का इंतजाम, इत्यादि हर क्षेत्र में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा लिए गए निर्णयों से गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई जिसका लाभ उद्योग व्यापार जगत को मिला। साथ ही हमने औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि आबंटन नियमों का सरलीकरण किया। ऐसे अनेक प्रयासों से छत्तीसगढ़ में तीन वर्षों में 1 हजार 715 नये उद्योग स्थापित हुए, जिसमें 19 हजार 500 करोड़ रूपए से अधिक का निवेश हुआ तथा 33 हजार लोगों को रोजगार मिला है।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहाँ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जो सराहनीय है। राज्य शासन द्वारा किए गए कार्यों से युवाओं को रोजगार मिला है और स्व-रोजगार की ओर प्रेरित हुए हैं।
शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने बताया की आज लोकवाणी का यह कार्यक्रम
सभी वार्डों में किया गया।
जिसमें सभापति प्रमोद दुबे ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी दीपा बग्गा अरुण जंघेल सुमित दास सचिन शर्मा दाऊ लाल साहू अशोक ठाकुर देव कुमार साहू संजय सोनी माधव साहू नवीन चंद्राकर सहदेव व्यवहार आदि उपस्थित थे।