पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की सह मालकिन बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) से किनारा कर लिया है. प्रीति हाल में मां बनी हैं, कोरोना महामारी के मद्देनजर वह बच्चे को छोड़कर भारत नहीं आ सकती हैं. इस अभिनेत्री ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. आईपीएल 2021 मेगा ऑक्शन का आयोजन 12-13 फरवरी को बेंगलुरू में होगा. इस बार 8 की जगह 10 टीमें नीलामी का हिस्सा होंगी।
47 साल की प्रीति जिंटा ने नीलामी के आयोजन से एक दिन पहले शुक्रवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी एक तस्वीर अपलोड कर ट्वीट किया, ‘ मैं इस बार आईपीएल नीलामी (IPL Auction 2022) में भाग नहीं ले पाऊंगी. मैं अपने छोटे बच्चे को छोड़कर भारत नहीं आ सकती. पिछले कुछ दिन मैं और हमारी टीम साथ में नीलामी और क्रिकेट की सभी चीजों पर चर्चा में व्यस्त रहे. मैं अपने फैंस से पूछना चाहती हूं कि क्या उनके पास हमारी टीम के लिए किसी खिलाड़ी का सुझाव है।’
इससे पहले टीम के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने ट्विटर पर एक मजेदार मीम के जरिए यह जानकारी शेयर की. वसीम 2019 में बतौर बल्लेबाजी कोच टीम से जुड़े थे।
43 साल के वसीम जाफर ने ट्विटर पर एक मीम शेयर किया जो ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म से जुड़ा है. इसमें बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं और तस्वीर पर लिखा है- अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अलविदा और धन्यवाद पंजाब किंग्स, आपके साथ काफी अच्छा लगा. अनिल कुंबले और टीम को शुभकामनाएं।’
पंजाब किंग्स ने इन 2 खिलाड़ियों को किया रिटेन
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 नीलामी से पहले मयंग अग्रवाल और युवा पेसर अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है. मयंक को पंजाब ने 12 करोड़ रुपये में जबक अर्शदीप को 4 करोड़ रुपये में टीम के साथ बरकरार रखा. आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स टीम सर्वाधिक 72 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी।