फिल्म रिलीज से पहले इसके नाम को लेकर काफी विवाद हो चुका है. हालांकि, समय के साथ ये मामला शांत होता दिखा है. ऐसा पहली बार नहीं जब किसी ऐतिहासिक कहानी को पर्दे पर दिखाया जा रहा है. इससे पहले भी बॉलीवुड इस तरह कई फिल्में बना चुका है।
आ गई… आ गई… ऐतिहासिक फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 10 जून को रिलीज होने जा रही है. आपके लिये इस सरप्राइज के अलावा भी एक सरप्राइज है. हिंदुस्तान के महान योद्धा पृथ्वीराज के जीवन पर बन रही फिल्म में सोनू सोदू भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं ।
रिलीज हुआ मोशन पोस्टर
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म में रील लाइफ से रियल लाइफ हीरो बने सोनू सूद चांद वरदाई का किरदान निभाने वाले हैं. YRF के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का मोशन पोस्टर भी पोस्ट किया गया है. पोस्टर में सोनू सूद चंद वरदाई के कैरेक्टर में दिखाई दे रहे हैं. एक्टर को इस रोल में देखना सच में सबके एक बड़ा सरप्राइज है ।
पृथ्वीराज जैसे महान योद्धा पर बन रही इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में रिलीज किया जायेगा. फिल्म की रिलीज डेट 10 जून इसलिये रखी गई है, क्योंकि उस दिन यश राज फिल्म्स के 50 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे खास मौके पर यश राज फिल्म्स ने पृथ्वीराज को रिलीज करने का फैसला किया है ।
नाम पर हुआ था विवाद
फिल्म रिलीज से पहले इसके नाम को लेकर काफी विवाद हो चुका है. हालांकि, समय के साथ ये मामला शांत होता दिखा है. ऐसा पहली बार नहीं जब किसी ऐतिहासिक कहानी को पर्दे पर दिखाया जा रहा है. इससे पहले भी बॉलीवुड इस तरह कई फिल्में बना चुका है. पर देखना होगा कि अक्षय कुमार, सोनू सूद मानुषी छिल्लर और संजय दत्त अपने किरदारों को पर्दे पर किस तरह जनता के सामने रखते हैं ।