UP Board Exam 2022: UPMSP द्वारा आज यानी 10 फरवरी 2022 को 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 (UP Board Exam 2022) के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की जाएगी. इससे पहले बोर्ड ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 25 जनवरी 2022 तक परीक्षा केंद्रों की जिलेवार लिस्ट अपलोड करने को कहा था।
UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, UPMSP द्वारा आज यानी 10 फरवरी 2022 को 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 (UP Board Exam 2022) के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई जिलों के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बोर्ड को लिस्ट नहीं भेजी गई है, ऐसे में उन जिलों के लिए बिना आपत्तियों के निराकरण के बिना ही परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले बोर्ड ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exam 2022) के लिए 25 जनवरी 2022 तक परीक्षा केंद्रों की जिलेवार लिस्ट अपलोड करने को कहा था. जिसके बाद छात्रों और अभिभावकों को परीक्षा केंद्रों को लेकर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 2 फरवरी तक का समय दिया गया था. अब UPMSP, आज बोर्ड परीक्षा 2022 (UP Board Exam 2022) के लिए केंद्रों की सूची जारी करेगा ।
गौरतलब है कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 (UP Board Exam 2022) देरी से आयोजित की जा रही है. इससे पहले परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित की जाती थी. फिलहाल बोर्ड द्वारा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी नहीं की गई है, लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि लिस्ट जारी करने के बाद बोर्ड जल्दी डेटशीट जारी कर देगा ।