‘मीलाद उन-नबी’ की खास पेशकश ।

571 ईसवी को शहर मक्का में पैगंबर साहब हजरत मुहम्मद सल्ल. का जन्म हुआ था ।इसी की याद में ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाता है । हजरत मुहम्मद सल्ल. ने ही इस्लाम धर्म की स्थापना की है । आप हजरत सल्ल. इस्लाम के आखरी नबी है,आपके बाद अब कयामत तक कोई नबी नहीं आने वाले ।

मीलाद उन-नबी इस्लाम धर्म के मानने वालों का एक प्रमुख त्यौहार है। जिसका अर्थ अरबी में “जन्म” है। अरबी भाषा में ‘मौलिद-उन-नबी’ का मतलब है हज़रत मुहम्मद का जन्म दिन है। यह त्यौहार 12 रबी अल-अव्वल को मनाया जाता है मीलाद उन नबी इस्लाम का सबसे बड़ा जशन माना जाता है। 1588 में उस्मानिया साम्राज्य में यह त्यौहार का प्रचलन जन मानस में सर्वाधिक प्रचलित हुआ ।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *