26 जनवरी गणतंत्र दिवश ध्वजारोहण में शाला प्रबंधन के लापरवाही के शिकार हुये छात्र गगन दीप।
परमानंद जांगड़े ने पीड़ित छात्र का को देखने हॉस्पिटल पहुँचे।
भेट मुलाक़ात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से पीड़ित छात्र गगन दीप टंडन के निशुल्क ईलाज एवं 50 लाख रुपये आर्थिक सहयोग राशि प्रदान करने की माँग किया जावेगा – परमानंद जांगड़े
आरंग – मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला फ़रफ़ौद का है जिसमें 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन बेला में स्कूल प्रबंधन के गंभीर लापरवाही का ख़ामियाज़ा मासूम छात्र गगन दीप टंडन पिता ज्ञानेश कुमार टंडन ग्राम चौरहाडीह ग्राम पंचायत छतौना उम्र 14 साल कक्षा आठवीं के छात्र को अपना हाथ गवाँ कर भुगतना पड़ा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवश के ध्वजारोहण पर्व में खंभा खड़ा करने के दौरान 11 केवी बिजली करंट में संपर्क में आने से बुरी तरह से छात्र झुलस गया ख़ामियाज़ा छात्र को अपना हाथ गवाना पड़ रहा है। छात्र के परिजन ने उक्त घटना को लेकर थाना आरंग में अपराध दर्ज कराई है। जिसमे शिक्षक मती गीता पटेल एवं रामजी वर्मा के विरुद्ध अपराध दर्ज कराई गयी है। शिक्षकों के लापरवाही पर रिपोर्ट दर्ज किया गया जिसमें अपराध धारा 337 ,34 दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जो की पीड़ित छात्र आज मौत के मुँह में जूझ रही है। तथा उनका जीवन अंधकार मय हो गया है। लेकिन ना स्कूल शिक्षा विभाग तथा प्रशासन पीड़ित छात्र को ईलाज तथा ईंनसाफ़ एवं मुआवजा सहयोग देने में कुंभकर्णीय निद्रा में बैठी है। पीड़ित छात्र को न्याय दिलाने सतनामी समाज मुख्यमंत्री के भेट मुलाक़ात कार्यक्रम जो भानसोज में दिनांक 31/01/23 को प्रस्तावित है। जिसमें उनसे मिल कर न्याय की गुहार लगायेगी। शिक्षा विभाग तथा प्रशासन पीड़ित से मुँहमोड़ बेबस छोड़ दी है। आज घटना को दो दिन गुजर गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं किया जाना तथा पीड़ित छात्र को ईलाज के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है। जो मानव समाज को झकझोर करने वाली घटना है। श्री जांगड़े ने पीड़ित छात्र के न्याय के लिये कमर कस ली है। छात्र के साथ न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन करना पड़े तो करेंगे लेकिन न्याय लेकर रहेंगे। जांगड़े ने प्रशासन पर आरोप लगाया है की ज़िम्मेदार कर्मचारी पर विभाग क्या कार्यवाही की है सार्वजनिक करे मामला तो आरोपियों को बचाने का सडयंत्र प्रतीत लग रही है।
यह घटना काफ़ी हिर्दय विदारक घटना है। जो शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला फरफौद में आठवीं कक्षा का छात्र का है जो ध्वजारोहण करते समय 11000 के वी की लाइन में ध्वजारोहण के लिये लोहे के पाइप लगाते समय झुलस गया जिसमें बहुत गहरी चोटें आई हैं तथा गगनदीप का हाथ को काटना पड़ रहा है जिसका वी केयर हॉस्पिटल तेलीबांधा रायपुर में उनके परिजनों द्वारा इलाज कराया जा रहा है। परिजन काफ़ी व्यथित है तथा ईलाज एवं बच्चे के भविष्य को लिये काफ़ी चिंतित है। गंभीर घटना पर अपने छात्र का हाल हाल जानने स्कूल प्रबंधन तथा शासन के नुमाइंदे दर्शन देने नहीं पहुँचा जो काफ़ी दुर्भाग्य जनक है।
इस घटना से व्यथित परमानंद जांगड़े पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य समाजिक एवं आम आदमी पार्टी के नेता ने सतनामी समाज के मासूम छात्र गगन दीप टंडन को ईसाफ़ एवं न्याय की माँग राज्य की भूपेश सरकार से करते हुये पीड़ित छात्र को बेहतर ईलाज तथा 50 लाख मुआवजा सहयोग की माँग की है। तथा दोषी कर्मचारियों की बर्खास्ती कि माँग किया है। जांगड़े ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक शिव कुमार डहरिया जी शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम जी कलेक्टर रायपुर को ज्ञापन प्रेषित कर पीड़ित को न्याय एवं आर्थिक सहयोग राज्यकोष से मदत प्रदान करने की माँग करेगे।