भारत आजादी के नायक आजाद हिन्दफ़ौज के संस्थापक ICS इंडियन कौंसिल सर्विस आज के IAS के अधिकारी सुभाष चंद्रबोस जी के 125 वा जन्म जयंती के अवसर पर रायपुर राजधानी के स्टेशन चौक में विराजमान आजादी समय के सुभाष चंद्रबोस जी के मूर्ति को फूलों मालावों से अलंकरण किया हैं सुभाष चंद्रबोस जी के इस 125वा जन्म जयंती के अवसर पर विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के प्रमुखु लोग पत्रकार एवं बुद्धिजीवी वर्ग के जनमन अंगारिक गण उपथिति रहे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिधी के रूप में भारत केसरी बॉडी बिल्डर श्री दिनेश मिश्र जी के साथ-साथ अखिलभारतीय पत्रकार एवं संपादक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री टी. एस. राव, पत्रकार हरीश रामटेके,पत्रकार अंकित शर्मा, पत्रकार ओमप्रकाश सिंह ठाकुर, पत्रकार राठौड़, पत्रकार A1 भारती, कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सोनू शर्मा, भाजपा नेता व्यापार प्रकोष्ट के अध्यक्ष श्री राज कुमार राठी जी, हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल पांडे , स्टेशन वार्ड के पूर्व पार्षद श्री सुभाष अग्रवाल, राष्ट्रीय हिन्दू सेना से राजकुमार विश्वकर्मा, के. के तिवारी, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री महेंद्र कोडियार, समाज सेवी अनिता महानंद, गुड्डा स्वर्णकार, श्रीमती निशा स्वर्णकार, अस्लाम खान, सत्यम कंसल्टेंसी के सत्यम,श्रीमती सत्यम,भाजपा के नेता संदीप जंघेल अन्य जनमन नागरिक गण संबोधित कर श्री सुभाष चंद्रबोस जी मूर्ति पर फूल मालावों से अलंकरण किया हैं । मुख्य अतिधी भारत केसरी बॉडी बिल्डर श्री दिनेश मिश्र जी ने कहा हैं की भारत मे युवा 80^ हैं युवा पीढ़ी कसरत करने से मजबूत भारत बनेगे एक सही दिशा में मन लगेंगे । ABPSA INDIA के प्रदेश अध्यक्ष श्री टी. एस. राव ने कहा हैं की भारत के पहली ICS (IAS) अधिकारी श्री सुभाष चंद्रबोस के आदर्शों में युवा को चलना चाहिए मातृभूमि रक्षा केलिए आगे आना चाहिए । राजकुमार राठी जी ने 125 वा जन्म जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा की सुभाषचंद्र बोस की मूर्ती को इंडिया गेट पर प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा स्थापना करने पर PM मोदी जी को बधाई दिया हैं । हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल पांडे ने कहा हैं की सुभाष चंद्रबोस पधानमंत्री बननेका असली हकदार है ।