रायपुर। छत्तीसगढ़ में राई का पहाड़ बने कथित ‘डायरी’ मामले को लेकर रायपुर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। महज 48 घंटों के भीतर SSP प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में इस पूरे मामले के साजिशकर्ताओं सहित मास्टरमाइंड को भी पुलिस ने धर दबोचा है।विदित है कि बीते तीन दिनों से छग में ‘नान डायरी’ के बाद एक और कथित ‘डायरी’ का मामला चर्चा में था। जिस डायरी को लेकर चर्चा गर्म हो रही थी, उसका सीधा संबंध शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा मंत्री और विभागीय अधिकारियों के इर्द—गिर्द घुम रही थी। मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करते हुए जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने का आग्रह किया था।
सीएम बघेल के निर्देश पर रायपुर पुलिस एक्टिव हुई और SSP के निर्देशन में मामले के मास्टर माइंड रिटायर्ड DEO जीआर चंद्राकर, संजय सिंह और कपिल नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि इस पूरे मामले में मंत्री टेकाम, उनकी पत्नी और उनके ओएसडी पर 366 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था, तो शिकायकर्ता के तौर पर आशुतोष चावरे, उपसंचालक लोक शिक्षण संचालनालय को बनाया गया था। जिसकी शिकायत राखी थाना में करने के बाद इस मामले का खुलासा हो गया