रायपुर। रायपुर के तेलीबांधा में मौलीमाता मंदिर के पुनर्निमाण के लिए 18 फरवरी को भूमिपूजन किया जाएगा। इसके बारे में महापौर एजाज ढेबर और विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने प्रेस वार्ता लेकर जानकारी दी. इस मौके पर महापौर ने भाजपा पर बारह साल तक मंदिर निर्माण नहीं करने का आरोप लगाया।
मौली माता मंदिर का पुन: निर्माण तेलीबांधा तालाब किनारे करवाने को लेकर मंदिर निर्माण समिति से जुड़े पत्रकार अनिल पुसदकर और संतोष साहू समेत अन्य लोग लगातार प्रयासरत थे। अब उनका प्रयास सफल हो गया है। इस मंदिर का निर्माण महापौर परिषद द्वारा 18 फरवरी यानि महाशिवरात्री के दिन किया जाएगा।
इसके बारे में महापौर ढेबर और विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने कहा की सड़क चौड़ीकरण के नाम पर मंदिर को तोड़ दिया गया। यह दो सौ साल पुराना मंदिर था, प्रदेश भर के लोग इस मंदिर में आस्था के अनुरूप मनोकामना लेकर आते थे। अब कांग्रेस की सरकार आने के बाद मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत महाशिवरात्रि से की जाएगी।