भूपेश सरकार से अन्न दाता नाराज़ । कर रहे है अनिच्छित क़ालीन धरना प्रदशर्न

💥कांग्रेश की भूपेश सरकार 

प्रदेश में भूपेश बघेल जी की कांग्रेश की सरकार जो भारत में किसान हितैषी सरकार के लिये जाना जाता है। किंतु नवा रायपुर में प्रभावित किसान को क्यों अनिस्चित क़ालीन धरना प्रदशर्न कर रहे है। किसानो से कांग्रेश पार्टी चुनाव में वादा किया था की नया रायपुर के समस्याओं एवं माँगो पर विचार करते हुए सरकार आने पर समाधान किया जायेगा बीते तीन वर्ष बीत जाने पर भी नया रायपुर के किसानो के किसी भी माँग पर कोई सार्थक कार्यवाही नही होने से किसानो को किसान हितैसी सरकार कांग्रेश की सरकार में भी आंदोलन करना पड़ गया। प्रभावित किसान अपने “हक -अधिकार” के लिए दिल्ली की तर्ज़ में रात दिन 24 घंटे बोरिया बिस्तर पकड़ कर गांधी वादी तरीक़े से NRDA परिशर में प्रभावित क्षेत्र के किसान मज़दूर नव जवान माँताये बहने आन्दोलन कर रही है। जिसका आज 7 वां दिन है ।
कांग्रेश की वर्तमान सरकार
चुनाव के दौरान प्रभावित क्षेत्र के किसानो के साथ न्याय करने की वादा किया था। जो की अपनी वादा से मुकर रही है। कांग्रेश सरकार के तीन साल बीत जाने के उपरांत भी प्रभावित किसानो की पूर्व की माँगो तथा शासन प्रशासन के बीच हुए समझौते एवं आदेश क्रियानवयन भी वर्तमान शासन पालन कराने में आज दिनांक तक नाकाम रही है। पूर्वती भाजपा शासन काल में किसानो एवं ततक़ालीन शासन प्रशासन के बीच कई अहम फ़ैसले पर सहमती एवं आदेश हुए है। जिसमें मुख्य रूप से प्रभावित ग्राम के संपूर्ण बसाहट क्षेत्र का पट्टा प्रदान करने एवं पुनर्वास निती के तहत विक्रय भूमि के अनुपात में विकसीत भूमि आबँटन करने का आदेश दिया गया था। जिसका पालन पूर्व की भाजपा की सरकार में नही हुआ ओर आज वर्तमान कांग्रेश की भूपेश बघेल की सरकार भी अपनी वादा नही निभाते हुए। किशानो के साथ छल कर रही है। प्रभावित किसानो की आजीविका कृषी छीन लिया है। जहां प्रभावितों को ना प्राथमिकता के साथ रोज़गार दे रही है। ना ही स्वरोज़गार उपलब्ध करा रही है। छल एवं सड्यंत्र करके प्रभावित क्षेत्र के 41 गावों को नगरीय क्षेत्र घोषित कर किसानो को चार गुणा नये कृषी क़ानून के तहत मुआवज़े मिलना था जो सड्यंत्र के कारण अब दो गुणा ही मुआवज़ा राशि मिल रही है। जो की उक्त ग्रामो में आज भी ग्राम पंचायत प्रभावशील है।
प्रभावित ग्रामों में एन .आर .ड़ी .ए .द्वारा मूलभूत नागरिक सुविधा विकास कार्य सड़क नाली पेयजल बिजली जैसे बुनियादी सुविधा के लिये पंचायतो को राशि भी आबँटित नही कर है। प्रभावित गावँ का हालात ख़स्ता हाल है।
इस प्रकार कई बुनियादी सुविधा एवं हक़ अधिकार के लिये किसान आंदोलन के लिय मजबूर है।

आप सभी से विनम्रता पूर्वक अपील है की किसान आंदोलन में नया रायपुर प्रभावित क्षेत्र के जायज़ माँगो का
समर्थन कर सहयोग करने दिन रात उपस्थिति दर्ज कराऐ ।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *