रायपुर के समाजसेवी कृष्णा कुमार साहू को दिल्ली में मिला इंडियन आइकॉन अवार्ड

रायपुर के समाजसेवी कृष्णा कुमार साहू को दिल्ली में मिला इंडियन आइकॉन अवार्ड

रायपुर (निज संवाददाता)। कोरोना संक्रमण के पहले एवं दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहने वाले समाजसेवी कृष्णा कुमार साहू को राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की ओर से इंडियन आइकॉन बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट-2021 अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के पांच सितारा होटल द लीला एम्बियन्स कॉन्वेंशन में आयोजित किया गया था, जिसमें देश के नामी-गिरामी हस्तियों की उपस्थिति रही। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय वन-पर्यावरण, युवा खेल कल्याण, जल संसाधन राज्य मंत्री मामा नाटूग जी मौजूद रहे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन, मिसेज इंडिया लिगेसी अलीशा ओहरी की उपस्थिति में यह सम्मान प्रदान किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर, कोटा, के निवासी कृष्णा कुमार पाल ने कोरोना संक्रमण के दौरान जरूरतमंदों को अपने बलबूते भरपूर मदद की थी। इस क्रम में श्री साहू ने गरीब तबके के लोगों को दवा तथा खाद्यान देकर लोगों की कोरोनाकाल में मदद की थी। कृष्णा कुमार साहू के इस उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए नई दिल्ली में राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में इंडियन आइकॉन बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट-2021 अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान अरुणाचल प्रदेश तथा भारत सरकार के केंद्रीय वन-पर्यावरण, युवा खेल कल्याण, जल संसाधन राज्य मंत्री मामा नाटूग जी के हाथों से ग्रहण किया।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *