आई टी एम युनवर्सिटी में आयोजित रोजगारमेला ने बनाया छत्तीसगढ़ में एक नया इतिहास

नया रायपुर स्थित आईटीएम यूनिवर्सिटी में राज्य स्तरीय दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर ने छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े रोजगार मेले के रूप में नया इतिहास बनाया हैं। इस मेले में छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्यों के युवाओं ने भी नौकरी के लिए ख़ासी दिलचस्पी दिखाई और 400 से अधिक फाइनल सिलेक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट होने में सफल भी रहे. टारगेट से अधिक यहाँ नौकरी के लिए 2250 रजिस्ट्रेशन हुए थे जिसमें 900 से ज्यादा उम्मीदवारों ने कैंपस में आकर जॉब इंटरव्यू दिया. रोजगार मेले में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, आईटी, ई-कॉमर्स, अस्पतालों, रिसॉर्ट्स, मास मीडिया संचार, बैंकिंग क्षेत्रों, आईवियर ब्रांडों की तकरीबन 85 कंपनियां ने राज्य के युवाओं के लिए रोजग़ार के दरवाजे खोले. आईटीएम यूनिवर्सिटी के उपरवारा नया रायपुर कैंपस में मंगलवार से शुरू इस मेगा जॉब फेयर का बुधवार को समापन हुआ. वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) विकास सिंह ने शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के प्रति सतत मार्गदर्शन के लिए आभार जताया और कहा कि आईटी और बैंकिंग सेक्टर में युवाओं का जबरदस्त रुझान छत्तीसगढ़ में व्यावसायिक शिक्षा के संपूर्ण विकास का प्रतिबिंब है.
आईटीएम यूनिवर्सिटी ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) और जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से नया रायपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में राज्य स्तरीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने अपने संदेश में छत्तीसगढ़ राज्य के युवा उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी. फिक्की के अध्यक्ष और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अध्यक्ष प्रदीप टंडन बतौर विशेष अतिथि इस समारोह में शामिल हुए। श्री टंडन ने कहा कि कोविड महामारी के बाद इस रोजगार मेले के आयोजन से राज्य के युवाओं को अच्छा मौका मिला हैं. इस जॉब फेयर में 2200 से अधिक पंजीकरण बेहद सराहनीय हैं और शुभकामनाएं है कि कि सभी उम्मीदवारों को सर्वश्रेष्ठ जॉब प्लेसमेंट मिले। उन्होंने इस तरह के अनुकरणीय आयोजन के लिए आईटीएम यूनिवर्सिटी के लीडरशिप और पूरे टीम के प्रयासों को खूब सराहा। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता आईटीएम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) विकास सिंह ने की। डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में यह पहला मेगा जॉब फेयर है जो राज्य स्तर पर बड़े पैमाने पर बिना किसी पंजीकरण शुल्क के आयोजित किया गया और इस फेयर ने राज्य में सबसे बड़े फेयर का रिकार्ड बनाया हैं। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल से आशीष तिवारी, शुभम चंद्राकर ,मनु मिश्रा ,आयेशा अंसारी कोमल साह, ऑपेरशन हेड दीप्ति मिश्रा सहित संकायाध्यक्षों, प्राध्यापकों और कर्मचारिओं का सक्रिय योगदान रहा.

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *