सिक्ख समाज यूथ विंग द्वारा कार्यशाला एवं लेडिस विंग का पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न

सिक्ख समाज यूथ विंग द्वारा कार्यशाला एवं लेडिस विंग का पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न
रायपुर/सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा राजधानी के होटल वुड कैसल में सिक्ख समाज के यूथ विंग द्वारा आयकर, जीएसटी, खुदरा ऋण, कार्यशील पूंजी, वित्त व सब्सिडी आदि पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सिक्ख समाज से व्यापार जगत से जुड़े हुए उद्योगपति,खुदरा व्यवसायी, बिल्डर्स, दुकानदार बड़ी संख्या में शामिल हुए सिक्ख समाज के चार्टर्ड अकाउंटेंट रश्मित सिह सलूजा ने कार्यशील पूंजी,हरमिंदर सिह दत्ता ने सब्सिडी, जितेंद्र सिंह खनूजा ने जीएसटी और रविंदर सिह सलूजा ने इनकम टैक्स पर अपनी विशेषज्ञता भरी राय कार्यशाला में उपस्थित व्यापारियों के समक्ष रखी साथ ही व्यापारियों द्वारा व्यापार में उपरोक्त विषयों में आने वाली कठिनाइयों पर सवाल जवाब भी किया जिसका समाधान प्रश्न उत्तर सत्र में बड़ी ही कुशलता से सिक्ख समाज के होनहार चारो सी ए ने दिया
सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक द्वय छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन महेन्द्र सिंह छाबड़ा व गुरुद्वारा स्टेशन रोड रायपुर के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सिह छाबड़ा ने बताया कि सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ यूथ विंग के इस व्यापारिक दृष्टिकोण से अत्यंत लाभकारी प्रयास की सभी ने सराहना की तथा व्यापारी बन्धु भी इस कार्यशाला से संतुष्ट नजर आए यूथ विंग के इस सफल आयोजन से सभी पदाधिकारियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ भविष्य में भी इसी तरह का आयोजन करने का संकल्प लिया
संयोजक द्वय छाबड़ा बन्धुओं ने आगे बताया कि आज ही सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ की महिला विंग का पदभार ग्रहण समारोह भी सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर नियुक्त डॉ रीना टूटेजा को नियुक्ति पत्र सौंपा गया साथ ही संरक्षक मण्डल में
सुरिंदर कौर छाबड़ा, सतवंत कौर सलूजा,अमरजीत कौर मुटरेजा,रविंदर कौर सलूजा,मंजीत कौर पसरिजा, हरजिंदर कौर सलूजा,सुरिंदर कौर जुनेजा,सोमा कौर छाबड़ा, सुरिंदर कौर चावला, चरणजीत कौर छाबड़ा, मंजीत कौर गुरदत्ता, रजिन्दर कौर खनूजा, तरनजीत कौर सलूजा,जसबीर कौर छाबड़ा, अमरजीत कौर खनूजा,मंजीत कौर छाबड़ा, हरजीत कौर गांधी,राज कौर होरा,अमरजीत कौर खुराना,मंजीत कौर चावला, जसविंदर कौर होरा शामिल किए गए

सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ की यूथ विंग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गगनदीप सिंह सलूजा,रजत सिह छाबड़ा, करन सिंह गुलाटी,गुरप्रीत सिंह टुटेजा,ऋषि सिह सलूजा,अंकुश सिह छाबड़ा, मीत सिह सलूजा, सिमर सिह सलूजा, अंकित सिह खनूजा, हैप्पी सिह छाबड़ा, पिंटू सिह आहूजा, सतबीर सिंह जुनेजा, रविराज घई, गुरप्रीत सिंह छाबड़ा, लवी टुटेजा, अवनीत मल्होत्रा, दीपेश छाबड़ा की अहम भूमिका रही

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *