श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी, रायपुर का द्वितीय दीक्षान्त समारोह

श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी, रायपुर का द्वितीय दीक्षान्त समारोह दिनांक 11.10.2023, दिन- बुधवार को प्रातः 11.30 बजे यूनिवर्सिटी के सभागार- गोविंदा कल्याण मंडपम में कुलाध्यक्ष – महामहिम राज्यपाल (छत्तीसगढ़ शासन) के सानिध्य में संपन्न होगा दीक्षान्त समारोह का शुभारम्भ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति अनन्त विभूषित परम पूज्य रविशंकर महाराज की पवित्र सन्निधि में कुलाध्यक्ष की अनुमति से होगा | दीक्षान्त समरोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्म भूषणडॉ. वी. के. सारस्वत, नीति आयोग के सदस्य, पूर्व चांसलर, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, प्रोफेसर डी. पी. सिंह पूर्व यूजीसी अध्यक्ष, प्रो सच्चिदानंद शुक्ल, कुलपति, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, डॉ. यू.के. मिश्रा- अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग,  आशुतोष राणा- प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और लेखक, पद्मश्री प्रो. जे. एस. राजपूत, एनसीटीई के पूर्व अध्यक्ष और एनसीईआरटी के निदेशक रहेंगे |

श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलाधिपति हर्ष गौतम ने बताया किछत्तीसगढ़ में निजी विश्वविद्यालय के रूप में नव स्थापित एवं श्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में विख्यात हो रहा है। उच्च शिक्षा के क्षितिज में एक देदीव्यमान नक्षत्र की भाँति यह विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है। श्रद्धेय गुरूदेव के पावन सानिध्य में विश्विद्यालय का आत्मीय परिसर आध्यात्मिक एवं प्राकृतिक वातावरण से युक्त पक्षियों के कलरव एवं अनेक पुष्पों के सौरभ से सुशोभित है।

श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटीके कुलपति प्रो. एस. के. सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी शिक्षा के साथ साथ संस्कार और मानवता के विकास का उद्भव किया जा रहा है। भारतीय संस्कृति की मूल भावना के अनुरूप राष्ट्र के विकास को गति देने के लिए श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी निरंतर प्रयासरत है।

श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी 65 एकड़ में विस्तारित है। हरियाली से आच्छादित यह विश्वविद्यालय उद्योगों और शोधकर्ताओं की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रमों के सञ्चालन एवं विभिन्न पाठ्यक्रम गतिविधियों में उच्चतम मानकों को बनाएं रखते हुए विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में विभिन्न विषयों में 118 पाठ्यक्रमों के साथ एक ही समय में ड्यूल डिग्री (दो विषयों में विशेषज्ञता) की सुविधा देने वाला राज्य का प्रथम विश्वविद्यालय है। इसके साथ यूनिवर्सिटी ने वर्तमान सत्र 2023-24 सत्र से फार्मास्यूटिक्स और फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री जैसी दो विशेष शाखाओं के लिए मास्टर इन फार्मेसी में नए कार्यक्रम भी प्राम्भ किये गए है जिसके साथ साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक वर्षीय डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग एवं होम बेस्ड पेशेंट केयर प्रारंभ किये गए हैं। श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में डॉ. वी. के. सारस्वत (सदस्य नीति आयोग, पूर्व कुलाधिपति जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एवं पूर्व सचिव डीआरडीओ) आशुतोष राणा (प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक एवं लेखक) एवं प्रो. जे. एस. राजपूत (पूर्वअध्यक्ष एनसीटीई एवं निदेशक एनसीआरटी) को अपने अपने क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए मानद उपाधि प्रदान की जाएगी तथा शैक्षणिक सत्र 2021-22 और 2022-23 के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में कुल 2664 सफल विद्यार्थियों सहित 28शोधार्थीयों को विद्यावाचस्पति (डॉक्टर ऑफ फिलोसोफी) एवं 36 सफल विद्यार्थियों को चांसलर गोल्ड मैडल प्रदान किया जायेगा।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *