महिलाओं को दिया जा रहा सुपोषण आहार — स्वच्छता, स्तनपान और सुपोषण काे लेकर सार्थक पहल

 

रायपुर। राजधानी के गुढ़ि‍यारी स्थित अशोक नगर आंगनबाड़ी केन्‍द्र क्रमांक-2 में छोटे बच्‍चों और गर्भवती सहित शिशुवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने नियमित गर्म भोजन जैसे-दाल, चावल, रोटी,सब्जी सलाद,पापड़ दिया जा रहा है। प्रतिदिन बच्चों द्वारा भोजन के पहले प्रार्थना किया जाता है, इसके पश्चात भोजन ग्रहण करते हैं।

अशोक नगर आंगनबाड़ी केन्‍द्र क्रमांक-2 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोकिला सिंह ने बताया कि, 3 से 6 वर्ष के 20 बच्‍चे आंगनबाड़ी में अभी पंजीकृत है। सभी को खेलकूद के अलावा, भोजन व स्‍कूल पूर्व शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में सिखाया-पढ़ाया जाता है। आंगनबाड़ी में 17 गर्भवती का पंजीयन अभी हुआ है। गुढ़ियारी सेक्टर की पर्यवेक्षक रीता चौधरी के मार्गदर्शन में हमारा उद्देश्य बच्चों, महिलाओं को कुपोषण से बचाना है। कोविड-19 महामारी के इस दौर में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी गतिविधियां का आयोजन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी में महिलाओं को सुपोषण आहार से जुड़ी विशेष जानकारी दी जाती है।

कोक‍िला सि‍ंह ने बताया कि, आंगनबाड़ी केंद्र में शिशुवती, गर्भवती महिलाओं को सुपोषित आहार सेवन का संदेश भी दिया जा रहा है। इस समय आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिदिन वज़न करवाने आने वाले बच्चों से गुलजार रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाली रेडी-टू-ईट का नियमित सेवन भी करने को कहा जाता है।

विशेष रूप से स्वच्छता रखने के तरीके और उसके फायदे भी बताये जा रहे हैं। कोरोना महामारी को लेकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखते हुए हाथ साबुन से धोकर ही भोजन करने, शारीरिक दूरी बनाकर रहने, मास्क का प्रयोग करने के प्रति भी जागरुक किया जा रहा है। साथ ही गर्भवती महिलाओं और शिशु की माताओं को स्तनपान कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोकिला सिंह व सहाय‍िका उर्मिला स‍िकट अपने बेहतर दायित्‍वों का निर्वहन कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि,सुपोषण अभियान के तहत राज्य में कुपोषण मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इससे कुपोषण के दर में काफी गिरावट आई है। अभियान के तहत कुपोषण को कम करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है। सभी हितग्राहियों को गर्म भोजन के साथ रेडी-टु-ईट दिया जाता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा नियमित रूप से गृह भेंट करके हितग्राहियों को व्यक्तिगत साफ-सफाई, स्वास्थ्य जांच एवं पौष्टिक आहार के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *