महाविद्यालय के lQAC,के तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में दिनांक 19/10/23 को गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया तथा समारोह में माननीय श्रीमती शारदा वर्मा (आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग छ.ग)महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष अजय तिवारी, गोकुलदास डागा, प्राचार्य डॉ.संगीता घई उपस्थित थे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मान.श्रीमती शारदा वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि —शारदेय नवरात्र शक्ति का पर्व है जिसमें देवी के नवरूपों का वर्णन करते हुए अवगत कराया कि जब विपत्ति आती है तो उसका सामना करने के लिए ‘स्त्री’ काली का रुप धारण कर लेती हैं और स्नेह की बात आती है तो ममतामयी माता का रुप धारण कर लेती है।साथ ही साथ उन्होंने प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं को पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ नैतिक, व्यवहारिक मानवीय मूल्यों तथा गुणों का भी विकास कराना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ.गायत्री शर्मा, डॉ.स्मृति अग्रवाल,डॉ पद्मा शर्मा, डॉ रेणुका बक्षी, डॉ.शिखा मित्रा, डॉ .पूनम आहुजा समस्त प्राध्यापक गण कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थे।