किसान अधिकार पदयात्रा । अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा छत्तीसगढ़ राज्य कमेटी के नेतृत्व में किसान 04 नवंबर 2019 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे मंडी प्रांगण राजिम में एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर राजभवन रायपुर के लिए पदयात्रा करेंगे जो 05 नवंबर 2019 को दोपहर 2 बजे राजभवन रायपुर पहुंचकर राज्यपाल, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के राज्य सचिव तेजराम विद्रोही और किसान भुगतान संघर्ष समिति के किसान सोमनाथ साहू, दिनेश कुमार, बिसाहूराम, मदन लाल, लुमश राम, मोहन लाल, खेमलाल साहू, फलेश्वर यादव, तुलसीराम ने कहा कि यह पदयात्रा किसानों को कृषि उपज खरीदी का बकाया भुगतान मंडी निधि से किये जाने एवं कृषि उपजों का मंडियों में समर्थन मूल्य से बोली शुरू करने तथा मंडी अधिनियम का पालन करते हुए तौल के 24 घंटे में मंडी परिसर में भुगतान करने, बेमौसम बारिश से हुए फसल क्षति का तत्काल आंकलन कर क्षतिपूर्ति दिए जाएगा कहा था । क्षेत्रीय समग्र आर्थिक भागीदारी (आर सी ई पी) रद्द किया जाए,स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लागू करने, किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकृत सभी किसानों को शीघ्र भुगतान करे । सभी प्रकार की खाद्यान्नों का सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से जनता के बीच वितरण करने, रोजगार गारंटी योजना के कार्यों को कृषि कार्य और उत्पादन के साथ जोड़ने और सार्वजनिक क्षेत्रों/ संस्थाओं का निजीकरण बंद करने की मांग को लेकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने तथा त्वरित कार्यवाही के लिए पदयात्रा के माध्यम से किसान राजभवन पोहोंचे ।