गुरुनानक जयंती के अवसर पर 16 को नगर कीर्तन
रायपुर/श्री गुरुनानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व की खुशी में मंगलवार 16 नवम्बर को श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में पांच प्यारों की अगुवाई में खालसाई शान से नगर कीर्तन निकाला जाएगा जो कि गुरुद्वारा स्टेशन रोड से दोपहर 01.30 बजे प्रांरभ होकर स्टेशन चौक, श्री गुरुगोविंद सिंघ चौक (फाफाडीह),जेल रोड, केनाल लिंकिंग रोड, मरीन ड्राइव होकर गुरुद्वारा बाबा बुढ्ढा साहेब में समापन होगा उक्त आशय की जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान निरंजन सिंह खनूजा व कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि सिक्ख धर्म के संस्थापक व प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी का 552 वां प्रकाश पर्व शुक्रवार 19 नवम्बर को खालसा स्कूल कचहरी चौक में बड़ी ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमे हिस्सा लेने विश्व प्रसिद्ध कीर्तनकार व कथावाचक पहुंच रहे है
उन्होंने बताया कि गुरुनानक जयंती के पूर्व 16 नवम्बर को गुरुबाणी गायन करते हुए एक नगर कीर्तन निकाला जा रहा है जिसमें सिक्ख नौजवान वीर सफेद कुर्ता पैजामा नीली पगड़ी व सिक्ख बच्चियां व महिलांए सफेद सलवार सूट नीला दुपट्टे से सजे परिधान में नज़र आएंगे
श्री गुरुनानक जयंती के अवसर पर निकलने वाले नगर कीर्तन व गुरुपुरब की तैयारियों को लेकर आज गुरुद्वारा स्टेशन रोड रायपुर में रायपुर शहर की समस्त गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें निरंजन सिंह खनूजा प्रधान गुरुद्वारा स्टेशन रोड,सुरेन्द्र सिह छाबड़ा कार्यकारी अध्यक्ष गुरुद्वारा स्टेशन रोड,कुलदीप सिंह जुनेजा विधायक उत्तर विधानसभा, दिलेर सिह होरा प्रधान गुरुद्वारा देवेंद्र नगर, गुरमीत सिंह सैनी प्रधान गुरुद्वारा देवपुरी,दलेर सिह प्रधान बाबा बुढ्ढा साहेब गुरुद्वारा, बलविंदर सिंह अरोरा प्रधान गुरुद्वारा गोबिंद नगर पंडरी,मंजीत सिंह संधोवालिया प्रधान गुरुद्वारा दुख निवारण, धारा सिंह गुरुद्वारा कलगीधर, इंदरजीत सिंह छाबड़ा (सीनियर), इंदरजीत सिह छाबड़ा (जूनियर),मंजीत सिंह सलूजा,तेजिंदर सिह होरा,गुरमीत सिंह गुरदत्ता,सतपाल सिंह खनूजा,भगत सिंह छाबड़ा, बलबीर सिंह छाबड़ा, कल्याण सिंह पसरीजा, कुलदीप चावला,गुरजीत सिह गुलाटी,इंदरजीत सिह सलूजा,भूपेंद्र सिंह मक्कड़,रजिंदर सिह सलूजा, अवनीत सिह सलूजा उपस्थित होकर अपने अपने सुझाव रखे बैठक के अंत मे सभी सिक्ख कारोबारियों से 16 नवम्बर नगर कीर्तन व 19 नवम्बर गुरुनानक जयंती वाले दिन अपनी अपनी दुकान,आफिस बंद रखने की अपील की गई