उज्जैन के पुलिस कप्तान रहे अनुराग कुमार इनके कार्य को आज भी याद कर रहे हैं।
उज्जैन आईपीएस अफसर अनुराग कुमार पुलिस कप्तान की पारी संभालने के लिए आए थे बिना दबाव से कार्य करने में अपनी पहचान बनाई थी इनके पास कई जनप्रतिनिधियों के फोन अपराधियों को बचाने को लेकर जाते थे मगर किसी भी फोन का इनके ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता था कार्रवाई करने में ना आगे ना पीछे से सोचते थे और अपराधियों के ऊपर कार्रवाई कर देते थे।
कई जनप्रतिनिधि समय के पहले इनका स्थानांतरण कराना चाहते थे लेकिन असफल रहे पूरा कार्यकाल लगभग 26 महीने का पूर्ण करके उज्जैन से इंदौर गए इंदौर से दिल्ली सीबीआई डीआईजी पोस्ट पर पदभार संभाला और आप यही दबंग आईपीएस अफसर अनुराग कुमार भोपाल में पदस्थ हैं आज भी उज्जैन की मीडिया साथी इनके कार्यकाल को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त करती है