थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत शिवानंद नगर स्थित अण्डर ब्रीज पास खेल रहे थे जुआ।
मुखबीर की सूचना पर की गई कार्यवाही।
सायबर सेल एवं थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई रेड कार्यवाही।
जुआरियों के कब्जे से नगदी 4,29,200/- (चार लाख उनतीस हजार दो सौ रूपये) एवं ताश पत्ती किया गया जप्त।
जुआरियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 698/21 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
जुआरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी की गई कार्यवाही।
रायपुर जिले में जुआ, सट्टा एवं क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 30.10.2021 को सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत शिवानंद नगर स्थित अंडरब्रीज के पास कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी खमतराई को जुआरियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर सायबर सेल एवं थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान में जाकर देखने पर पाया गया कि कुछ व्यक्ति ताश पत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर ताश पत्ती से जुआ खेलते कुल 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआरियों के कब्जे से नगदी 4,29,200/- रूपये जप्त किया जाकर जुआरियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 698/21 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। जुआरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की जा रहीं है।
गिरफ्तार आरोपी
01. हरीश कुमार पिता संत कुमार चेलक उम्र 22 साल निवासी मुरेठी थाना मंदिर हसौद रायपुर।
02. मंजीत सिंह पिता बलवंत सिंह उम्र 27 साल निवासी अनुग्रह काम्पलेक्स गोंदवारा थाना खमतराई रायपुर।
03. राम कुमार पिता संतोष प्रसाद उम्र 30 साल निवासी शीतलापारा थाना गुढ़ियारी रायपुर।
04. राम कुमार साहू पिता बलवंत साहू उम्र 48 साल निवासी अहिरवारा थाना नंदनी जिला दुर्ग।
05. मोह0 इकरार पिता ख्वाजूद्दीन उम्र 37 साला निवासी सांई निवास कालोनी थाना कुम्हारी जिला दुर्ग।
06. अविनाश पिता मोहन लाल उम्र 28 साल निवासी विकास नगर थाना गुढ़ियारी रायपुर।
07. राकेश डोंगरे पिता तीरथराज डोंगरे उम्र 26 साल निवासी अहिरवारा थाना नंदनी जिला दुर्ग।
08. टीकमचंद पिता रामू तिरमूड़े उम्र 37 साल निवासी अहिरवारा थाना नंदनी जिला दुर्ग।
09. रोहित मोटवानी पिता संजय मोटवानी उम्र 25 साल निवासी रामसागर पारा थाना आजाद चैक रायपुर।
10. अमित बसानी पिता बसंत भाई बसानी उम्र 46 साल गोंदवारा थाना खमतराई रायपुर।
11. सतीश यादव पिता तुलाराम यादव उम्र 20 साल निवासी विकास नगर थाना गुढियारी रायपुर।
12. राजेश पटेल पिता नारायण पटेल उम्र 21 साल निवासी विकास नगर थाना गुढियारी रायपुर।
13. दीप पाल पिता जैसर सागर उम्र 21 साल निवासी केलकरपारा थाना गंज रायपुर।
14. प्रदीप कुर्रे पिता जनतू लाल कुर्रे उम्र 40 साल निवासी नंदनी थाना जिला दुर्ग
15. मोहसिन खान पिता अब्दुल रहीम उम्र 29 साल निवासी कमासीपारा थाना गोलबाजार रायपुर।