थाना कबीर नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जरवाय स्थित खुशांष स्टील ट्रेडर्स में चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम जरवाय स्थित खुशांष स्टील ट्रेडर्स/डेली निड्स दुकान का शटर उठाकर दिये थे चोरी की घटना को अंजाम।

बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से कारित किये थे घटना।

आरोपियों के कब्जे से चोरी की 01 नग कम्प्यूटर, 01 नग वाईफाई माॅडम एवं नगदी 30,000/- रूपये जुमला कीमती 1,08,000/- रूपये किया गया है जप्त।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का राड भी किया गया है जप्त।

आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 186/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

बी. बाला कृष्ण ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका ग्राम जरवाय मेन रोड में खुशांष स्टील ट्रेडर्स जहां सीमेंट, ईट, रेती, लोहे का छड एवं साथ में डेली निड्स का दुकान है। प्रार्थी दिनांक 28.10.2021 की रात्रि 9.30 बजे प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर अपने घर वीर सावरकर नगर हीरापुर चला गया था। दिनांक 29.10.2021 के प्रातः 08.00 बजे प्रार्थी के दुकान में काम करने वाले मनोज साहू ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि ऑफिस वाले दुकान का शटर उठा हुआ है। जिस पर प्रार्थी अपने दुकान में जाकर देखा तो ऑफिस एवं डेली निड्स दुकान के दराज में रखें नगदी रकम व ऑफिस का कम्प्यूटर, 01 नग मोबाइल फोन, सी.सी.टी.व्ही. कैमरा का हार्ड डिस्क एवं डेली निड्स का कुछ सामान नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान के शटर को राड से उठाकर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 186/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आकाश राव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक सुश्री रत्ना सिंह (भा.पु.से.), प्रभारी सायबर सेल तथा थाना प्रभारी कबीर नगर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना कबीर नगर की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी व प्रार्थी के दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तरीका वारदात के आधार पर चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में पतासाजी करने के साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुए चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी पतासाजी कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। टीम द्वारा प्रार्थी के दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों सहित पूर्व में काम छोड़ चुके कर्मचारियों से भी घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जरवाय निवासी भूपेन्द्र सिंह उर्फ भीमा को दिनांक घटना को कुछ लोगों के साथ संदिग्ध हालत में घटना स्थल के पास देर रात्रि देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा भूपेन्द्र सिंह की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर बार – बार अपना बयान बदलकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर वह ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः अपने साथी जीतू राजपूत एवं जितेन्द्र साहू के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त जीतू राजपूत एवं जितेन्द्र साहू को भी पकड़ा गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की 01 नग कम्प्यूटर, 01 नग वाईफाई माॅडम एवं नगदी 30,000/- रूपये जुमला कीमती 1,08,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का राड जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. भूपेन्द्र सिंह उर्फ भीमा पिता स्व. पुनऊ राम साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जरवाय पानी टंकी के पास थाना कबीर नगर रायपुर।

02. जीतू राजपूत पिता रामपाल राजपूत उम्र 34 साल निवासी ग्राम जरवाय थाना कबीर नगर रायपुर।

03. जितेंद्र साहू पिता गिरधर साहू उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम जरवाय थाना कबीर नगर रायपुर।

कार्यवाही में थाना कबीर नगर से प्र.आर. गौरीशंकर सिंह, आर. प्रशांत शुक्ला, शेख आदिल, राजबीर सिंग तथा सायबर सेल से आर. जसवंत सोनी एवं धनंजय गोस्वामी की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *