पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ पुलिस डीएम अवस्थी द्वारा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा संवेदनशीलता व सजगता से ड्यूटी करने के दिए गए निर्देश

 समारोह में आए अतिथि, प्रतिभागी एवं दर्शकों से संवेदनशीलता एवं विनम्रता पूर्ण व्यवहार अपनाए रखने तथा अपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए दिए निर्देश

पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ पुलिस डी एम अवस्थी द्वारा आज साइंस कॉलेज मैदान में दिनांक 28-29-30 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह साइंस कॉलेज ग्राउंड कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया. उनके द्वारा संपूर्ण मेला स्थल व कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।

पुलिस महानिदेशक ड्यूटी में लगे हुए समस्त अधिकारी गणों को साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम में ड्यूटी के विषय में आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

 अवस्थी द्वारा सभी अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय महत्व के इस आदिवासी नृत्य समारोह में बेहद संवेदनशीलता से एवं सतर्कता से ड्यूटी करने का निर्देश दिए गए कार्यक्रम में आने वाले समस्त अंतरराष्ट्रीय व अंतर राज्य प्रतिभागियों की सुविधाओं एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई ।

पुलिस महानिदेशक के निरीक्षण एवं ब्रीफिंग के दौरान रायपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा संपूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी पुलिस उप महानिरीक्षक  संजीव शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल समेत संपूर्ण कार्यक्रम में लगे समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *