त्योहारी सीजन के दौरान बाजार क्षेत्रों में सुगम सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु व्यापारी संघो की बुलाई गई बैठक

 

सुगम यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस का सहयोग करने दिए निर्देश

यातायात पुलिस रायपुर दिनांक 24 अक्टूबर 2021 आगामी त्योहारी सीजन के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को शुगम सुचारू संचालन हेतु यातायात पुलिस द्वारा शहर के व्यापारी संघो की बैठक आयोजित किया गया।

बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एम आर मंडावी द्वारा उपस्थित व्यापारी संघो के सदस्यों को त्योहारी सीजन के दौरान अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करेंगे तथा ग्राहकों को भी अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करने हेतु निर्देशित करेंगे । किसी भी परिस्थिति में दुकान के बाहर सामान निकाल कर दुकानदारी नहीं करेंगे, सामान बाहर निकाल कर दुकानदारी करने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस एवं नगर पालिक निगम द्वारा कार्यवाही की जाएगी जिस पर व्यापारी संघो द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की गई।

इस दौरान व्यापारी संघो द्वारा मांग की गई की मालवीय रोड, केके रोड एमजी रोड में स्ट्रीट वेंडर सड़क पर व्यापार करते हैं जिसके कारण यातायात अवरुद्ध होता है साथ ही मालवीय रोड में अत्यधिक संख्या में ई-रिक्शा संचालित हो रही है जिसे बंद किया जाना या संख्या निर्धारित किया जाना आवश्यक है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  एम आर मंडावी द्वारा सहमति देते हुए ई रिक्शा के लिए मल्टी लेवल पार्किंग के सामने खाली स्थान में खड़े करने के लिए जगह दी जाएगी एवं मालवीय रोड में निर्धारित संख्या में ही ई-रिक्शा का संचालन किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई।

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सतीश ठाकुर द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थलों की जानकारी देते हुए मालवीय रोड, सदर बाजार रोड, गोल बाजार क्षेत्र के व्यापारि मल्टी लेवल पार्किंग, जवाहर पार्किंग, रवि भवन पार्किंग, गांधी मैदान पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे साथ ही ग्राहकों से भी निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करने निर्देशित करें इसी प्रकार केके रोड, एमजी रोड के व्यवसायियों के लिए मल्टी लेवल पार्किंग एवं गंज मैदान पार्किंग निर्धारित किया गया है जिसमें अपना वाहन पर के करेंगे एवं दुकान में आने वाले ग्राहकों से भी निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करने निर्देशित करने बताया गया जिस पर व्यापारी संघो द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की गई।

बैठक के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर  सतानंद सिंह विंध्यराज ने कहा कि मालवीय रोड, केके रोड, एमजी रोड के दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर भारी संख्या में सामान निकाल कर दुकानदारी करते हैं जिसके कारण दुकान में आने वाले ग्राहक अपना वाहन रोड में खड़ा करते हैं जिससे यातायात बाधित होकर जाम की स्थिति निर्मित होती है, नगर निगम के साथ यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण कार्यवाही करने के बावजूद दुकानदार दुकान के बाहर सामान निकाल कर दुकानदारी कर रहे हैं जोकि अनुचित है त्योहारी सीजन के दौरान यातायात पुलिस, नगर पालिक निगम अतिक्रमण दस्ता को साथ में लेकर लगातार अतिक्रमण कार्यवाही की करेगी जिस पर व्यापारी संघो द्वारा जोर देते हुए उक्त कार्यवाही को प्रतिदिन करने निवेदन किया गया।

सामान लोडिंग अनलोडिंग हेतु समय निर्धारित* त्योहारी सीजन के दौरान दुकानों में माल लोडिंग अनलोडिंग सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे एवं अपरान्ह 4:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा इस दौरान ग्राहकों की सुरक्षा हेतु मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा अतः माल लोडिंग अनलोडिंग हेतु उपरोक्त समय को छोड़कर अन्य समय में अपना सामान लोडिंग अनलोडिंग करा सकते हैं।

बैठक में  हरक मालू अध्यक्ष सराफा एसोसिएशन, गुलाब जोसेफ अध्यक्ष सदर बाजार व्यापारी संघ, जय तलनानी रवि भवन व्यापारी संघ,  सतीश जैन गोल बाजार व्यापारी संघ, राजेंद्र जग्गी स्टेशन रोड मिल मशीनरी व्यापारी संघ, राम मनधान अध्यक्ष डूमरतराई किराना बाजार एसोसिएशन, जितेंद्र गोलछा प्रदेश मंत्री छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं सुरेश भंसाली कोषाध्यक्ष सराफा एसोसिएशन उपस्थित रहे।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *