महंत कॉलेज NSS इकाई की ओर स्वच्छता पखवारा के तहत महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं व कर्मचारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर NSS के प्रभारी डॉ एल.के.साहू ने कहा कि स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है। सबके सहयोग से ही महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाया जा सकता है,उन्होंने बताया कि इसी सोच के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का आह्वान किया है,तथा हम सभी को स्वच्छता के लिए सप्ताह में चार घंटे और साल में 150 घंटे देना चाहिए। साथ ही कचरे के सही निष्पादन पर विशेष बल दिया।
इस अवसर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी,प्राध्यापक प्रो.सुनील अग्रवाल, लोकेश साहू, व महाविद्यालय के कर्मचारी ,NSS के दल नायक विकास गुप्ता,दामिनी श्रीवास,राकेश टेमभरे, तनु सिकदार, झरना साहू,हर्ष वर्धन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में NSS के छात्र-छात्राये सम्मिलित हुये।