शनिवार को राधेश्याम चक्रधारी के 16 वर्षीय नाबालिग बच्चे दीपक चक्रधारी को डंडे से मारपीट करने के आरोपी भारतीय जनता पार्टी के पार्षद मनोज वर्मा पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर आज रायपुर शहर जिला कांग्रेस सहित कांग्रेस पार्षद दल के पार्षदों ने घटना का विरोध करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को ज्ञापन रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे,महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे,एमआईसी सर्वश्री ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, सुन्दर लाल जोगी,समीर अख्तर, सतनाम सिंह पनाग, आकाश तिवारी, सहदेव व्यवहार, जितेंद्र अग्रवाल, जोन अध्यक्ष घनश्याम छत्री, ब्लॉक अध्यक्ष श्री प्रशांत ठेंगड़ी,पार्षद वीरेन्द्र देवांगन की उपस्थिति में सौपते हुए उक्त प्रकरण में मारपीट से पीड़ित नाबालिग बच्चे का डॉक्टरी मुलायजा करवाकर मारपीट के आरोपी मनोज वर्मा पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.ज्ञापन में कहा गया है कि आरोपी पार्षद मनोज वर्मा द्वारा नाबालिग बच्चे की डंडे से मारपीट की गयी, इसके अलावा दो नाबालिग बच्चे भी थे, बच्चों के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं, आरोपी पार्षद ने नाबालिग बच्चे की माता से अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया है, जिसकी आडियो क्लिप मीडिया में चल रही है. पीड़ित परिवार की एफआईआर नहीं लिखी जा रही है, जिससे उक्त परिवार डरा हुआ है. तत्काल एफआईआर आरोपी पार्षद मनोज वर्मा पर दर्ज करते हुए पीड़ित परिवार के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग ज्ञापन में की गयी है।