छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म संगी जनम जनम के 15 अक्टूबर को रिलीज होगी

छत्तीसगढ़ी फिचर फिल्म “संगी जनम जनम के” 15 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलिज होगी….. रायपुर: पितांबरा मिडिया हाउस के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘संगी जनम जनम के शुक्रवार 15 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलिज हो रही हैं। पितांबरा मिडिया हाउस के प्रमुख व फिल्म के निर्माता भोला शंकर महोबिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ी फिचर फिल्म “संगी जनम जनम के एक म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म है, जिसमें साफ सुथराा कॉमेडी, एक्शन व रोमांस का मिश्रण है। ससपेंस से युक्त इस फिल्म की कहानी दर्शकों को पुरे समय बांध के रखेगी। बनेगी अपनी बात, सी. आई.डी, आहट, हम साथ साथ है व चंद्रकांता जैसे कई मशहूर टी.वी. धारावाहिक में सहायक निर्देशक / निर्देशक रहे व भारत के मशहूर फिल्मकारों टोनी सिंग, बी.पी. सिंग, निरजा गुलरेरी, व श्रेय गुलेरी जैसे हस्तियों के साथ काम करने वाले मिर्जा मकसुद बेग द्वारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी फिल्म संगी जनम जनम के सस्पेंस, रोमांच, एक्शन से भरपूर एक लव स्टोरी है, जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है।

फिल्म में देवेन्द्र साहू तनु प्रधान, उर्वशी साहू उपासना वैश्णव, ललित उपाध्याय, राजू पांडे, विनोद उपाध्याय, संतोश निशाद, नवीन देशमुख, शैलेश साहू, दिव्या नागदेवे, सुधा जांगडे, अनिता उपाध्याय, तेजराम साहू, अनिता यादव, शिवानी, शुभांगी, किरण, हेमंत साहू महेन्द्र मिरज, दिनेश साहू जगत दिवान, सागर सोनी, जैसे मंझे हुए कलाकारों ने अभिनय किया नेशनल एवार्ड विनिंग सुप्रसिध्द हिन्दी फिल्म “चांदनी बार” के कहानीकार मसूद मिर्जा ने इस फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म में सुमधुर संगीत चंपेश्वर राजपुत तथा कुलदीप सार्वा ने दिया जबकि सुनील सोनी, अनुराग शर्मा व चंपा निशाद की आवज ने फिल्म के गानों को एक नई उचाई दी है। बैकग्राउंड म्यूजिक पुखराज सोनकर व प्रमोद मानिकपुरी ने दिया है। फिल्म के एडिटर डी. विवेक है, जबकि कलर करेक्शन राहुल सिंग द्वारा किया गया है। गानों के बोल चंपेश्वर राजपूत व तारक फागू के है। फिल्म के मेकपमैन राधे यादव, कास्ट्यूम रज्जू सरकार, फाईट मास्टर संजू यादव, कोरियोग्राफर दीप शर्मा, कैमरा मैन दिनेश ठक्कर है।

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *